अंता (बारां). जिले के अंता में मंगलवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण की चपेट में आई 87 दुकानों को बुलडोजर से (87 shops were demolished by bulldozers) ध्वस्त किया गया. संभागीय आयुक्त सहित पुलिस आईजी की ओर से घटना स्थल का जायजा लिया गया. इस मौके पर पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे.
अतिक्रमण की चपेट में आ रही अधिकांश दुकानों के मालिकों की ओर से अपने स्तर पर ही दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जा चुका है. सिसवाली रोड के चौड़ीकरण को लेकर पीडब्लूडी तिराहे से सुता बालाजी तक रोड के दोनों तरफ दस-दस मीटर अतिक्रमण हटाया जाना है. ऐसे में 87 दुकानें तथा मकान अतिक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जिन्हें प्रशासन की ओर से चिह्नित करते हुए एक पखवाड़े से बार बार मुनादी कराकर चेतावनी दी गईं थी. ताकि दुकानदार अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटा लें. जिससे दुकानदारों का नुकसान कम से कम हो सके. इस पर अमल भी हुआ अधिकाश दुकानदारों की ओर से अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटा लिए गए. इसके बाद बचे अतिक्रमण को प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया.
पढ़े:राजस्थान में अब गौशाला पर चला बुलडोजर, 400 से ज्यादा गायें बेघर
दूसरी और अतिक्रमण हटाने को लेकर सिसवाली मार्ग का रूट डाई वर्जन किया गया. साथ ही पीडब्लूडी तिराहे से बरडिया तक पुरे रास्ते पर जगह जगह बेरीकेट्स लगा कर ब्लॉक कर दिया गया. वहीं पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं ताकि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उतपन्न नहीं हो सके.