बारां. गत 11 फरवरी की रात को जिले के छीपाबड़ौद कस्बे में एक सर्राफा दुकान से लगभग 100 किलो से अधिक चांदी व सोने के जेवरात चुराने वाली अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 5 किलो चांदी बरामद की गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया. इसमें हमने स्थानीय 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से 5 किलो चांदी बरामद की है. घटना में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त किया गया. वहीं गिरोह में शामिल लोगों की भी पहचान कर ली गई है. सीसीटीवी में नजर आ रहे बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
एसपी मीणा ने बताया कि परिवादी गौतमचन्द ने थाना छीपाबड़ौद पर रिपोर्ट पेश की. उसने बताया कि रविवार शाम को 6 बजे के लगभग दुकान बंद कर घर आ गया. रात्रि करीब 3 बजे दुकान से खटपट की आवाज सुनाई दी. झरोखे से बाहर देखा, तो कुछ आदमी खड़े दिखे. उनको टोका, तो उन्होंने मेरे पर गिलोल चलाई. मेरी दुकान से कट्टों में सामान ले जाते दिखे. 8-9 आदमी थे, जो 6-7 कट्टों में दुकान से सामान भरकर ले जाते दिखे. मैंने नीचे आकर देखा, तो दुकान का शटर टूटा हुआ था. बड़ी तिजोरी का मैन गेट तोड़कर इसमें से चांदी के जेवरात गायब थे.
मामला दर्ज होने के बाद घटनास्थल पर एफएसएल, एमओबी डॉग स्कॉड एवं साइबर सैल की विभिन्न टीमों को मौके पर बुलवाया गया. सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए. अनुसंधान में पता चला कि घटना में अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ स्थानीय व्यक्तियों का हाथ है. इस मामले में आरोपी तेजसिंह गुर्जर, प्रमोद सोनी, प्रमोद उर्फ गोलु ब्राह्मण एवं सूरज खरवाल को डिटेन कर अनुसंधान किया गया. घटना में संलिप्त पाये जाने पर उनके कब्जे से करीब 5 किलो चांदी बरामद की गई.