छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस जैसी फैली महामारी और लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों और प्रान्तों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर और वतन वापसी की गई. राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालना में मगंलवार को छबड़ा पुलिस, चिकित्सा और स्थानीय प्रशासन की ओर से छबड़ा से यूपी के लिए 38 प्रवासी श्रमिकों से भरी बस को रवाना किया गया.
छबड़ा छीपाबडौद और मोतीपुरा थर्मल में पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन के चलते दर्जनों की संख्या में यूपी के प्रवासी श्रमिक मजदूर फंसे हुए थे. एसडीएम दुर्गा शंकर मीणा और बीसीएमएचओ ने बताया कि मोतीपुरा थर्मल से 23 और छबड़ा से 13 और छीपाबडौद से 3, कुल 38 प्रवासी श्रमिकों की छबड़ा चिकित्सालय में स्क्रिंनिंग करा कर और अन्य सभी दस्तावेज और प्रमाण पत्रों की जांच कर उन्हें चाय नाश्ता और भोजन करा कर साढ़े 12 बजे यूपी के लिए रवाना किया गया.
पढ़ें- झालावाड़-बारां सीमा की चेक पोस्ट पर पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल
छबड़ा से ये बस सीधी श्रमिकों के गृह जिले तक उनकों छोड़ कर वापस आएगी. तो वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में फंसे प्रवासी प्रशासन की सहायता से अपने घरों की ओर लौटने पर खुश दिखाई दिए और राज्य और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की.