अंता (बारां). जिले की सीमा पलायथा में लॉकडाउन को लेकर चल रही सख्त नाकाबन्दी के दौरान पुलिस ने अवैध रुप से ले जाए जा रहे बजरी से भरे ट्रोलों को पकड़ा है. ट्रोले क्षमता से अधिक भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रोलों को जब्त कर अग्रीम कार्रवाई को लेकर माइनिंग विभाग को सूचित किया है.
थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले की सीमा पलायथा पर बजरी से भरे 2 ट्रोलों को पकड़ा है. जिनमें क्षमता से अधिक अवैध बजरी होने पर जब्त किया गया है और इसको लकेर माइनिंग विभाग को सूचित कर दिया गया है. जिस पर माइनिंग विभाग द्वारा पूछताछ के साथ-साथ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: जयपुर के पॉश इलाकों के बीच जैविक खेती, भंवर सिंह ने कंक्रीट के जंगल में बनाया ऑर्गेनिक वेजिटेबल फार्म
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. क्षेत्र में अवैध बजरी का केल धडल्ले से जारी है. जगह-जगह पुलिस की नाकाबन्दी होने के बावजूद चोरी छिपे अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है. अब तो यह बात आम हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई कोई खौफ इन माफियाओं पर पड़ता नजर नहीं आता है.