छबड़ा (बारां). जिले में जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए रहे धरपकड़ अभियान के तहत छबड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 15 किलो अवैध गांजा जप्त किया है. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सीआई रामानंद यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह बापचा मार्ग पर गस्त के दौरान सामने से आ रही एक बाइक को रोक बाइक पर रखे प्लास्टिक के कट्टे में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कट्टे में 15 किलो अवैध गांजा पाया गया. वहीं बाइक सवार दोनों युवक भागने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बता दें कि दोनों आरोपियों की पहचान साय सिंह मेहता व सुरेश जाटव उमरिया बड़वानी मध्य प्रदेश का बताया गया है. ये दोनों पिछले काफी सालों से मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में लिप्त हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: सीकरः बाइक चोरी के आरोपी को कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा
बता दें कि छबड़ा छीपाबडौद क्षेत्र में अफीम के पट्टे होने से काफी मात्रा में यहां अफीम का उत्पादन होता है. इस कारण क्षेत्र में राज्य से लेकर अंतरराज्यीय तस्करों की निगाह इस पर लगी रहती है. साथ ही यहां से बड़े पैमाने पर अफीम स्मैक गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है. तस्करी को रोकने को लेकर काफी समय से बारां जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से धरपकड़ अभियान चलाया गया है.
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 23 कार्टून बरामद...
धौलपुर जिले की कौलारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टेहरी मोड़ से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 23 कार्टून अवैध देसी शराब के साथ एक टेंपो को भी जब्त किया है. हालांकि, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया, जिसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. वहीं, एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.