ETV Bharat / state

बारां में मोर का शिकार करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - hunting peacocks in Baran

बारां जिले के अंता में मोर का शिकार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से तीन मरे हुए मोर, 83 कांच की गोलियां और दो चाकू बरामद किए हैं.

मोर के शिकार में पकड़े गए आरोपी, Accused caught in hunting of peacock
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 9:07 PM IST

बारां. जिले के अंता में सोमवार को पुलिस ने पचेलकला से राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मरे हुए मोर, जहरीली पुड़िया, दो चाकू सहित अन्य खतरनाक वस्तुएं बरामद की हैं.

मोर का शिकार करने पर दो आरोपी गिरफ्तार

क्या है मामला

दरअसल, पुलिस ने पचेलकला से दो लोगों को मोर का शिकार करने के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी श्रवण लाल बावरी नयापुरा का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपी शाहरुख बालदड़ा का रहने वाला है.

पढ़ें. युवक ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की, खुद भी दे बैठा जान

थानाधिकारी ने क्या बताया

इस मामले में द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना ने बताया कि रात्रि को जनरल चेकिंग की ड्यूटी थी. इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो लोगों को बाइक पर दो थैले ले जाते हुए देखा गया है. जिसके बाद उन्हें चेकिंग पर रोका गया और उनसे पूछताछ की गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से दो थैले मिले जिनमें तीन मरे हुए मोर पाए गए. यह देखकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपियों को मोर का शिकार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी है.

क्या क्या हुआ बरामद

इस दौरान पुलिस ने दोनों के पास से जहरीली पुड़िया, शिकार करने के लिए 83 कांच की गोलियां, तीन लोहे की गोलियां और दो चाकू बरामद किए हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को शंका है कि इन आरोपियों के साथ कई और लोग भी जुड़े हो सकते हैं जो ऐसी वारदातों को अंजाम देते हों.

बारां. जिले के अंता में सोमवार को पुलिस ने पचेलकला से राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मरे हुए मोर, जहरीली पुड़िया, दो चाकू सहित अन्य खतरनाक वस्तुएं बरामद की हैं.

मोर का शिकार करने पर दो आरोपी गिरफ्तार

क्या है मामला

दरअसल, पुलिस ने पचेलकला से दो लोगों को मोर का शिकार करने के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी श्रवण लाल बावरी नयापुरा का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपी शाहरुख बालदड़ा का रहने वाला है.

पढ़ें. युवक ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की, खुद भी दे बैठा जान

थानाधिकारी ने क्या बताया

इस मामले में द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना ने बताया कि रात्रि को जनरल चेकिंग की ड्यूटी थी. इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो लोगों को बाइक पर दो थैले ले जाते हुए देखा गया है. जिसके बाद उन्हें चेकिंग पर रोका गया और उनसे पूछताछ की गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से दो थैले मिले जिनमें तीन मरे हुए मोर पाए गए. यह देखकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपियों को मोर का शिकार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी है.

क्या क्या हुआ बरामद

इस दौरान पुलिस ने दोनों के पास से जहरीली पुड़िया, शिकार करने के लिए 83 कांच की गोलियां, तीन लोहे की गोलियां और दो चाकू बरामद किए हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को शंका है कि इन आरोपियों के साथ कई और लोग भी जुड़े हो सकते हैं जो ऐसी वारदातों को अंजाम देते हों.

Intro:बारां जिले के अंता में पुलिस ने पचेलकला से राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के मामले में 2 युवको को गिरफ्तार किया है ।वही आरोपियों के कब्जे से 3 मरे हुए मोर बरामद किए गए है ।
Body:
द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना ने बताया कि पचेलकला में नयापुरा निवासी श्रवण लाल बावरी तथा बालदडा निवाड़ी शारुख को मोर का शिकार करने के मामले में पकड़ा गया है । दोनों के कब्जे से 3 मरे हुए मोरो के अवशेष सहित , जहरीली पुड़िया,2 चाकू,83 कांच की गोलियां तथा 3 लोहे की गोलियां बरामद की गई है ।
मीना ने बताया कि मांगरोल सीसवाली के लिए रात्रि को जनरल चेकिंग की ड्यूटी थी ऐसे में मुखबिर की सूचना पर 2 युवको को बाइक पर 2 थैले ले जाते हुए देखा गया जिन्हें रोक कर तलाशी ली गयी तो उन थैलों में 3 मरे हुए मोरो के अवशेष थे ऐसे में दोनों युवको को मोरो का शिकार करने के मामले में पकड़ा है गया है ।साथ ही इनके कब्जे से जहरीली पुड़िया सहित शिकार करने के लिए कांच की गोलियां,लोहे की गोलियां तथा 2 चाकू बरामद किए गए है ।बाद में इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गयी

बाइट - द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीनाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.