अंता (बारां). जिले के अंता में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को क्षेत्र में कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 192 हो चुका है.
अंता कस्बे में कोरोना पूरी तरह से पैर पसार चुका है. इसके बावजूद आमजन गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 192 पार कर चुका है. कस्बे में फैल रहे कोरोना को लेकर एक ओर पालिका प्रशासन कस्बे को सैनिटाइज करवा रहा है. वहीं दूसरी ओर एक निजी सोसायटी 3 दिनों से नि:शुल्क काढ़ा आमजन को पिला रही है.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1730 नए मामले, 14 की मौत...कुल पॉजिटिव आंकड़ा 1,04,138
बता दें कि सोसायटी ने पहले भी 4 हजार लोगों को काढ़ा पिलाया था. इस बार 6 हजार लोगों को काढ़ा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत काढ़े पिलाने का आयोजन 3 दिनों तक किया जाएगा. दूसरी ओर कस्बे में फैल रहे कोरोना को लेकर प्रशासन भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. अभी भी कस्बे में आमजन न तो सोशल डिस्टेंस की पालना कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं.
अब कोरोना संक्रमण गांवों में भी दस्तक दे चुका है. आसपास के कई गांवों में कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. दूसरी ओर आए दिन कस्बे में हार्ट अटैक और अन्य बीमारियों से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है.
बारां में कोरोना
बारां में सोमवार को 21 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 1029 पहुंच गया है. वहीं कुल 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. जिले में कोरोना के 266 एक्टिव केस हैं.