बांसवाड़ा. दशहरे पर आबापुरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में घायल युवक की मौत के बाद मामला बिगड़ गया. उदयपुर से शनिवार को जैसे ही युवक का शव गांव उसके पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर डेरा डाले हैं.
बता दें कि मारपीट के इस मामले में खड़गदेव गांव के रहने वाले 24 साल के विश्राम (पुत्र कालू दामा) की शुक्रवार रात उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार शाम परिजन शव लेकर घर पहुंचे. सूचना पर आबापुरा और दानपुर सदर से पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया. पता चला है कि ग्रामीण शव की अंत्येष्टि हमलावरों के घर करना चाहते थे. इसके लिए कुछ ग्रामीण निकल भी पड़े. इसकी भनक लगी तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. यह देख कर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. उस समय शव एंबुलेंस में ही रखा हुआ था. ग्रामीणों ने एंबुलेंस को भी नहीं बख्शा. अंधेरा होने के कारण पुलिस भी बेबस हो गई और पुलिस भी मौका से भागने लगी. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े गए, जिससे लोगों को वहां से हटना पड़ा.
पढ़ें: बांसवाड़ा मेले में पार्किंग को लेकर झगड़ा, दो युवक जख्मी
पथराव की घटना में एंबुलेंस के अलावा तहसीलदार की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कई पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई हैं. कुछ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 15 से 20 लोगों को चोटे आई हैं. इस दौरान एंबुलेंस चालक (उदयपुर का रहने वाला शाकिर) लाश सहित एंबुलेंस लेकर बांसवाड़ा पहुंच गया. यहां कोतवाली थाना प्रभारी ने उसे विश्वास में लिया और मृतक के पिता कालू दामा को परिजनों के साथ फिर से गांव के लिए लेकर रवाना हुए. पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल ने बताया कि हालात बेकाबू हो गए थे. ऐसे में आंसू गैस छोड़ना पड़ा. इस दौरान दो राउंड फायर भी किए गए.
फिलहाल मौके पर शांति है और आस-पास के सभी पुलिस थानों के अलावा एमबीसी और पुलिस लाइन से जाब्ता मौके पर बुला लिया गया है. वहीं, खौफजदा एंबुलेंस चालक शाकिर ने बताया कि मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ पथराव करने लग गए. तीन-चार पत्थर एंबुलेंस पर आ गिरे और वो भी बाल-बाल बचा. पथराव होते देखकर पुलिस भी मौके से हट गई थी. बता दें कि दशहरा पर बदरेल गांव में मेले के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें दो युवक (विश्राम और राजेश) घायल हो गए थे. विश्राम को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.