बांसवाड़ा. जिले के भूंगरा इलाके में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई. घूमने के मकसद से युवक अपने साथियों के साथ पहाड़ी पर चढ़ रहा था कि पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद उसे बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. देर रात तक इस मामले में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई थी.
भूंगडा थाना पुलिस रिपोर्ट के इंतजार में है. पता चला है कि गांव का ही 18 वर्षीय जय पुत्र सुभाष वैष्णव अपने चार साथियों के साथ शनिवार को घूमने के लिए निकला था. वो बाइक पर दोस्तों के साथ जंगल से होता हुआ गोरछा पहाड़ी के पास पहुंचा और बाइक नीचे ही खड़ी कर दोस्तों के संग पहाड़ी पर चढ़ने लगा. वो लोग पहाड़ी की टॉप पर पहुंच चुके थे कि रास्ते में जय का किसी पत्थर से पैर फिसल गया और लुढ़कते हुए खाई में जा गिरा. ये देख कर उसके साथी घबरा गए और एक को छोड़कर बाकी सारे वहां से भाग छूटे. एक साथी ने हिम्मत रखते हुए उसके परिजनों को फोन किया.
ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे और खाई में उसकी तलाश शुरू की. बता दें कि वो बुरी तरह से घायल हो गया था. परिजन तत्काल प्रभाव से उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए. जहां चिकित्सकों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस संबंध में पुलिस तक कोई रिपोर्ट नहीं पहुंची है. थानाधिकारी हरिशंकर ने बताया कि हमारे पास इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं आई है. फिलहाल जो सूचना आई है उसके अनुसार संभवत पैर फिसलने के बाद खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई.