ETV Bharat / state

चाकूबाजी में युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर को लगाई आग, एसपी ने संभाला मोर्चा

बांसवाड़ा के कंधार बाड़ी पुल के पास शनिवार रात को एक युवक पर चाकुओं से हमला हुआ. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जब लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर (Youth died in stabbing incident in Banawara) दिया. अस्पताल में काफी हंगामा हुआ, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है. जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों ने ओरापी युवक के घर को आग लगा दी. एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.

Youth died in stabbing incident in Banawara
चाकूबाजी में युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर को लगाई आग, एसपी ने संभाला मोर्चा
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 11:26 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के कंधार बाड़ी पुल के पास शनिवार रात को एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. गंभीर रूप से घायल को एमजी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में भी हंगामा हो गया. युवक की मौत के बाद उसके प​रिजनों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर (House of accused set on fire in Banawara) दिया.

शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया की 25 वर्षीय शाहरुख की चाकूबाजी की घटना में मौत हो गई. इधर अंजुमन इस्लामिया के सदर ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हत्या के आरोप लगाए हैं. अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब खान ने बताया कि कंधार बाड़ी क्षेत्र में पुल के पास एक घटना हुई है. जिसमें शाहरुख की मौत हो गई है. उन्होंने इस घटना को व्यक्तिगत झगड़े का मामला बताया है. शाहरुख के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी और उसके कुछ दिन बाद मां नियाज बी की भी मौत हो गई. शाहरुख की मौसी शकीला बी ने उसका लालन-पालन किया. शाहरुख वाहनों की बिकवाली का काम करता था, जिसमें उसे कमीशन मिलता था. इसी से उसकी मौसी का घर भी चल रहा था. इस घटना के बाद मौसी और मौसेरे भाई अन्य सभी का रो रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें: Bhilwara: मामूली लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल बना पुलिस छावनी

आरोपी युवक के घर में घुसकर लगाई आग: अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खान ने जिस युवक पर हत्या के आरोप लगाए थे, मृतक के परिजन व अन्य लोग उसके घर पहुंचे और उसके घर को आग लगा दी. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई एसपी राजेश कुमार मीणा स्वयं मौके पर पहुंचे. इसके बाद पूरे मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र की नाकेबंदी करा दी गई. मौके पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अब उस क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति हो या कुछ विशेष किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा. एसपी ने वहां पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है. एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि अभी हालात पर काबू कर रहे हैं. शहर कोतवाल के साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल में ही परिजनों से रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज करें. जल्द इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. स्थिति को काबू में करने के लिए कई जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

बांसवाड़ा. शहर के कंधार बाड़ी पुल के पास शनिवार रात को एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. गंभीर रूप से घायल को एमजी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में भी हंगामा हो गया. युवक की मौत के बाद उसके प​रिजनों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर (House of accused set on fire in Banawara) दिया.

शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया की 25 वर्षीय शाहरुख की चाकूबाजी की घटना में मौत हो गई. इधर अंजुमन इस्लामिया के सदर ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हत्या के आरोप लगाए हैं. अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब खान ने बताया कि कंधार बाड़ी क्षेत्र में पुल के पास एक घटना हुई है. जिसमें शाहरुख की मौत हो गई है. उन्होंने इस घटना को व्यक्तिगत झगड़े का मामला बताया है. शाहरुख के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी और उसके कुछ दिन बाद मां नियाज बी की भी मौत हो गई. शाहरुख की मौसी शकीला बी ने उसका लालन-पालन किया. शाहरुख वाहनों की बिकवाली का काम करता था, जिसमें उसे कमीशन मिलता था. इसी से उसकी मौसी का घर भी चल रहा था. इस घटना के बाद मौसी और मौसेरे भाई अन्य सभी का रो रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें: Bhilwara: मामूली लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल बना पुलिस छावनी

आरोपी युवक के घर में घुसकर लगाई आग: अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खान ने जिस युवक पर हत्या के आरोप लगाए थे, मृतक के परिजन व अन्य लोग उसके घर पहुंचे और उसके घर को आग लगा दी. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई एसपी राजेश कुमार मीणा स्वयं मौके पर पहुंचे. इसके बाद पूरे मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र की नाकेबंदी करा दी गई. मौके पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अब उस क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति हो या कुछ विशेष किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा. एसपी ने वहां पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है. एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि अभी हालात पर काबू कर रहे हैं. शहर कोतवाल के साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल में ही परिजनों से रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज करें. जल्द इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. स्थिति को काबू में करने के लिए कई जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.