बांसवाड़ा. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हालांकि गत रात की रिपोर्ट में कोई नया पॉजिटिव नहीं आया है, लेकिन अजमेर विद्युत वितरण निगम के एक अधिशासी अभियंता की मौत ने चिकित्सा विभाग को हिला कर रख दिया है. अधिशासी अभियंता गत सप्ताह बिहार से लौटे थे. पहले से ही बीमार चल रहे अधिशासी अभियंता को 3 दिन पहले महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया था, हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सा विभाग द्वारा उन्हें उदयपुर जाने के लिए बोल दिया, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए और रविवार को उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,317 नए केस आए सामने
डॉ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि अधिशासी अभियंता की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी ही थी कि उससे पहले उनकी मौत हो गई. 11 अगस्त को ही वे बिहार से लौटे थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे. इसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिनकी उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया. परिजनों ने नगर परिषद से विसर्जन के लिए अस्थियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. नगर परिषद में अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां उन्हें सुपुर्द की गई.
यह भी पढ़ें- AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित
बताया जा रहा है कि एक 58 वर्षीय व्यक्ति खांडू कॉलोनी में रहता है, उसकी तबीयत खराब थी तो 13 अगस्त को उसका सैंपल लिया गया, लेकिन सैंपल रिपोर्ट आने से पहले ही वह उदयपुर चला गया. अब उसके परिजनों के भी टेस्ट किए जाएंगे. वहीं मोहन कॉलोनी में 32 साल का एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है. यह युवक कुछ दिन पहले रतलाम से लौटा था. बता दें कि बांसवाड़ा में कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.