ETV Bharat / state

हरतालिका तीज पर पार्थिश्वर की पूजा कर मांगी समृद्धि - kushalgarh latest news,

हरितालिका तीज त्योहार राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान कुशलगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर में महिलाएं सजधज कर पहुंची. और शिवलिंग पर मंत्रोच्चार करते हुए बिल्व पत्र, फूल, धतूरा, केवड़ा सहित पूजन सामग्री अर्पित की.

Parthareshwar temple kushalgarh on the hartalika Teej
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 5:08 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). हरितालिका तीज पर श्रद्धालु व्रतधारी महिलाओं ने रेत से शिवलिंग का निर्माण कर उसकी चार प्रहर तक विशेष रूप से पूजा अर्चना की.महिलाओं ने रेत से शिवलिंग का निर्माण कर और सोलह श्रृंगार कर विशेष रूप से मंत्रोच्चार करते हुए बिल्व पत्र, फूल, धतूरा, केवड़ा सहित पूजन सामग्री अर्पित की.

हरतालिका तीज पर पार्थिश्वर की पूजा
इस दौरान महिलाएं व्रत विधि के अनुसार निराहार रहीं. व्रत के तहत सभी महिलाओं ने अखंड दीपक प्रज्वलित किया और चार प्रहर तक पूजा अर्चना और आरती निरंतर की.व्रतधारी महिलाओं ने चार प्रहर तक अलग-अलग भोग धराए और आरती की.कुशलगढ़, सज्जनगढ़ नगर समेत गांवों में महिलाओं ने रविवार को हरतालिका तीज का व्रत किया. रेत के शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की. कुशलगढ़ के नीलकंठ महादेव, नागनाथ, पातालेश्वर, बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने खुशहाली की कामना की. घाटा क्षेत्र में भी महिलाओं ने व्रत कर कथा सुनी.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). हरितालिका तीज पर श्रद्धालु व्रतधारी महिलाओं ने रेत से शिवलिंग का निर्माण कर उसकी चार प्रहर तक विशेष रूप से पूजा अर्चना की.महिलाओं ने रेत से शिवलिंग का निर्माण कर और सोलह श्रृंगार कर विशेष रूप से मंत्रोच्चार करते हुए बिल्व पत्र, फूल, धतूरा, केवड़ा सहित पूजन सामग्री अर्पित की.

हरतालिका तीज पर पार्थिश्वर की पूजा
इस दौरान महिलाएं व्रत विधि के अनुसार निराहार रहीं. व्रत के तहत सभी महिलाओं ने अखंड दीपक प्रज्वलित किया और चार प्रहर तक पूजा अर्चना और आरती निरंतर की.व्रतधारी महिलाओं ने चार प्रहर तक अलग-अलग भोग धराए और आरती की.कुशलगढ़, सज्जनगढ़ नगर समेत गांवों में महिलाओं ने रविवार को हरतालिका तीज का व्रत किया. रेत के शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की. कुशलगढ़ के नीलकंठ महादेव, नागनाथ, पातालेश्वर, बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने खुशहाली की कामना की. घाटा क्षेत्र में भी महिलाओं ने व्रत कर कथा सुनी.
Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). हरितालिका तीज पर श्रद्धालु व्रतधारी महिलाओं ने रेत से शिवलिंग का निर्माण कर उसकी चार प्रहर तक विशेष रूप से पूजा अर्चना की.महिलाओं ने रेत से शिवलिंग का निर्माण कर और सोलह श्रृंगार कर विशेष रूप से मंत्रोच्चार करते हुए बिल्व पत्र, फूल, धतूरा, केवड़ा सहित पूजन सामग्री अर्पित की.Body:इस दौरान महिलाएं व्रत विधि के अनुसार निराहार रहीं। व्रत के तहत सभी महिलाओं ने अखंड दीपक प्रज्वलित किया और चार प्रहर तक पूजा अर्चना और आरती निरंतर की.व्रतधारी महिलाओं ने चार प्रहर तक अलग-अलग भोग धराए और आरती की.Conclusion:कुशलगढ़,सज्जनगढ़ नगर समेत गांवों में महिलाओं ने रविवार को हरतालिका तीज का व्रत किया। रेत के शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की। कुशलगढ़ के नीलकंठ महादेव, नागनाथ, पातालेश्वर, बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने खुशहाली की कामना की। घाटा क्षेत्र में भी महिलाओं ने व्रत कर कथा सुनी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.