बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई. सोयाबीन की थ्रेशिंग के दौरान मजदूर का संतुलन बिगड़ गया और उसका हाथ थ्रेशर में फंस गया और देखते ही देखते शरीर का आधे से अधिक हिस्सा थ्रेशर निगल गया. जिसके बाद पुलिस ने थ्रेशर को कटवा कर क्षत-विक्षत शव बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार यह हादसा रोहनिया राम सिंह गांव का है. शंकर सिंह नामक व्यक्ति की सोयाबीन और उड़द थ्रेशर से निकाली जा रही थी. इसके लिए उसने बतौर मजदूर गांव के ही लक्खा को लगा रखा था. थ्रेशिंग के दौरान थ्रेशर पर खड़े लक्खा का संतुलन बिगड़ गया और उसका हाथ थ्रेसर में फस गया. देखते ही देखते उसका सिर भी थ्रेसर में पहुंच गया और खून के फव्वारे छूट पड़े.
जिसके बाद वहां मौजूद लोग यह देखकर घबरा गए और तत्काल थ्रेशर को बंद किया लेकिन तब तक लक्खा का आधे से अधिक शरीर क्षत-विक्षत हो चुका था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कटर मंगवा कर थ्रेशर को काटा गया और शव बार निकाला गया.
पढ़ें- बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग
हादसे के बाद काफी संख्या में गांव से लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस शव लेकर बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंची. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में लक्खा का सिर और हाथ बुरी तरह से कुचल गए थे. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, हादसा किस प्रकार हुआ इसकी पड़ताल की जा रही है.