ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत...पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - निष्पक्ष जांच की मांग

बांसवाड़ा के घाटोल में मंगलवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया. जिसके चलते पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया.

विवाहिता की संदिग्ध मौत, Suspected death of woman, ससुराल पक्ष आरोप, charges on in-law,
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 7:53 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा में एक विवाहिता की घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना पर पहुंची खमेरा थाना पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया और मामले को शांत करवाया. जिसके बाद खमेरा थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु बांसवाड़ा लेकर गई.

बांसवाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

दरअसल, खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा ग्राम पंचायत के आकरिया निवासी बबली पत्नी मानशंकर उम्र 23 वर्ष की सोमवार देर रात अपने ही घर में फंदे से लटकी पाई गई. जिसके बाद मृतका के पति मानशंकर ने कनडा सरपंच को इसकी जानकारी दी.

कानड़ा सरपंच कानजी भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे मानशंकर उनके घर पहुंचा और बताया कि वह सोमवार रात को किसी काम से बाहर गया हुआ था. उसकी पत्नी बबली घर में अकेली थी. मानशंकर रात करीब बारह बजे घर आया तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था और जब दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसने घर के ऊपर चढ़ चद्दर तोड़ घर में उतकर देखा तो उसकी पत्नी बबली घर में फंदे से लटकी हुई मिली.

यह भी पढ़ें : जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर

जिसके बाद मानशंकर ने बबली को फंदे से उतारा और कानड़ा सरपंच कानजी भाई को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद सरपंच की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस और मृतका के पीहर पक्ष के लोग कानड़ा पहुंचे. लेकिन मौके की स्थिति और मृतका के शरीर पर चोट के निशान देख पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

दो साल पहले हुई थी शादी

मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी की करीब 2 साल पहले शादी हई थी. करीब तीन महीने पहले बबली के साथ उसके ससुर ने गलत हरकत की थी. जिसके बाद बबली अपने ससुर की हरकत से नाराज होकर पीहर चली आई थी, लेकिन करीब एक महीने पीहर रहने के बाद बबली के माता-पिता ने समाजिक समझोता कर बबली को वापस ससुराल भेज दिया था. जिसके बाद बबली की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हों गई.

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नामांकन भरने के लिए पहुंचे जयपुर

बता दें कि मृतका के पिता देवजी ने बबली के पति और अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं समझाइश के बाद खमेरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा में एक विवाहिता की घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना पर पहुंची खमेरा थाना पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया और मामले को शांत करवाया. जिसके बाद खमेरा थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु बांसवाड़ा लेकर गई.

बांसवाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

दरअसल, खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा ग्राम पंचायत के आकरिया निवासी बबली पत्नी मानशंकर उम्र 23 वर्ष की सोमवार देर रात अपने ही घर में फंदे से लटकी पाई गई. जिसके बाद मृतका के पति मानशंकर ने कनडा सरपंच को इसकी जानकारी दी.

कानड़ा सरपंच कानजी भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे मानशंकर उनके घर पहुंचा और बताया कि वह सोमवार रात को किसी काम से बाहर गया हुआ था. उसकी पत्नी बबली घर में अकेली थी. मानशंकर रात करीब बारह बजे घर आया तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था और जब दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसने घर के ऊपर चढ़ चद्दर तोड़ घर में उतकर देखा तो उसकी पत्नी बबली घर में फंदे से लटकी हुई मिली.

यह भी पढ़ें : जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर

जिसके बाद मानशंकर ने बबली को फंदे से उतारा और कानड़ा सरपंच कानजी भाई को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद सरपंच की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस और मृतका के पीहर पक्ष के लोग कानड़ा पहुंचे. लेकिन मौके की स्थिति और मृतका के शरीर पर चोट के निशान देख पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

दो साल पहले हुई थी शादी

मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी की करीब 2 साल पहले शादी हई थी. करीब तीन महीने पहले बबली के साथ उसके ससुर ने गलत हरकत की थी. जिसके बाद बबली अपने ससुर की हरकत से नाराज होकर पीहर चली आई थी, लेकिन करीब एक महीने पीहर रहने के बाद बबली के माता-पिता ने समाजिक समझोता कर बबली को वापस ससुराल भेज दिया था. जिसके बाद बबली की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हों गई.

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नामांकन भरने के लिए पहुंचे जयपुर

बता दें कि मृतका के पिता देवजी ने बबली के पति और अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं समझाइश के बाद खमेरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा) खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा में एक विवाहिता की घर में संदिग्ध हालत में मौत के बाद मृतका के पीहर पक्ष में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया सूचना पर पहुंची खमेरा थाना पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच करने के आश्वासन देकर मामला शांत करवाया जिसके बाद खमेरा थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु बांसवाड़ा लेकर गई |Body:खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा ग्राम पंचायत के आकरिया निवासी बबली पत्नी मानशंकर उम्र 23 वर्ष जाती वडेरी सोमवार देर रात अपने ही घर में फंदे से लटकी पाई गई जिसके बाद मृतका के पति मानशंकर ने कनडा सरपंच को इसकी जानकारी दी|
कानड़ा सरपंच कानजी भाई ने बताया की मंगलवार सुबह करीब चार बजे मानशंकर उनके घर पहुंचा और बताया की वह सोमवार रात को किसी काम से कही गया हुआ था पीछे घर उसकी पत्नी बबली अकेली थी,मांशकर रात करीब बारह बजे घर आया तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था और जोर जोर से आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसके घर के ऊपर चढ़ चद्दर तोड़ घर में उतकर देखा तो बबली घर में फंदे से लटकी हुई थी|मानशंकर ने बबली को फंदे से उतारा और कानड़ा सरपंच कानजी भाई को घटना के बारे में बताया,जिसके बाद सरपंच की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस व मृतका के पीहर पक्ष के लोग कानड़ा पहुँचे तो मौके की स्थिति और मृतका के शरीर पर चोट के निशान देख पीहर पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया|
मृतका की माँ धुली ने बताया की उसकी बेटी बबली का करीब दो वर्ष पूर्व मानशंकर से शादी कराई थी| करीब तीन माह पूर्व बबली के साथ उसके ससुर ने गलत हरकत की थी जिसके बाद बबली अपने ससुर की हरकत से नाराज होकर पीहर चली आई, करीब एक माह पीहर रहने के बाद बबली के माता पिता ने समाजिक समझोता कर बबली को वापस ससुराल भेज दिया था| जिसके बाद बबली की मंगलवार की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हों गई|Conclusion:मृतका के पिता देवजी ने बबली के पति व अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है |खमेरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष के लोगों को सुपुर्द किया| पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामले की जांच में जुटी हुई है |
बाइट-
धुली देवी (बबली की मां)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.