बांसवाड़ा. जिले के बागीदौरा की बुनकरवाडा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. जगह-जगह पर छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे बच्चों को बाहर आंगन में बिठाना पड़ रहा है और बच्चे छाता के सहारे पढ़ रहे हैं.
बता दें, प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो गई है. बारिश होने पर कमरे के अंदर छाते का सहारा लेना पड़ता है. वहीं, बारिश के समय बच्चे ना तो आंगन में बैठ सकते हैं और ना ही कमरे में बैठ सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी : डोटासरा
जानकारी के अनुसार बागीदौरा की बुनकरवाडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में प्राथमिक स्कूल है. लेकिन प्राथमिक स्कूल में भी पानी गिरने से एक कमरे में स्कूल संचालित हो रही है. आंगनवाड़ी केंद्र को जल्द ही अन्य जगह बदला नही गया तो बड़ा हादसा हो सकता है.