बांसवाड़ा. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ाता जा रहा है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन कुछ कदम उठाए. प्रशासन ने मार्केट को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने के आदेश दिए, साथ ही व्यापारियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की. लेकिन मंगलवार को आम लोगों ने और दुकानदारों ने प्रशासन के नियमों की हवा निकाल दी. प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ नजर आई. जिसमें अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए हुए थे. वहीं दुकानदार भी गाइडलाइन को धत्ता बताते नजर आए.
गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती देख प्रशासन ने भी सख्ती करने का फैसला कर लिया है. प्रशासन का कहना है कि पहले लोगों और दुकानदारों को समझाया जाएगा. इसके बाद भी अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काटे जाएंगे. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहर में पिछले कुछ दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते देख कर सोमवार रात नए आदेश जारी किए थे. जिसके तहत मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाजार खोलने की बात कही थी. इसके अलावा व्यापारियों के लिए मास्क पहनने के साथ-साथ ग्राहकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के भी दिशा निर्देश दिए गए थे. लेकिन बाजार में इसका कोई असर नहीं देखा गया.
![corona guideline, corona guideline violation, corona guideline violation in banswara, violation of corona guideline , violation of corona guideline in markets , banswara news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8205146_jfjf.jpg)
पढ़ें: भरतपुर में प्रशासन सख्त, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरतने पर कटे चालान
कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए निश्चित दूरी पर घेरे बनाए थे. लेकिन आम लोग बिना किसी सावधानी के खरीददारी करते नजर आए. पिपली चौक को कोरोना का हॉटस्पॉट माना जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद भी इलाके में नियमों की पालना नहीं हो रही है. उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने कहा कि कलेक्टर के निर्देशों की पालना के लिए शहरी क्षेत्र में नगर परिषद आयुक्त को भी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है. इसके अलावा हम खुद भी कार्रवाई कर रहे हैं. पहला दिन है इसलिए समझाइश पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा.