बांसवाड़ा. ग्राम पंचायत चुनाव के बाद गत पंचायत के कामकाज पर सवाल उठाए जाने लगे हैं. खूंटा चतरा ग्राम पंचायत के लोग सोमवार को बांसवाड़ा पहुंचे और गत पंचायत के कामकाज पर सवाल उठाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. जिसमें पंचायत के कामकाज की निष्पक्ष जांच करवाने का आग्रह किया गया.
सज्जनगढ़ पंचायत समिति दाने वाले रोहनिया मन्ना गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत खूंटा चतरा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज बांसवाड़ा कूच किया. बड़ी संख्या में कलेक्टर पहुंचे इन लोगों ने ग्राम पंचायत शासन पर पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्यों के दौरान व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियां किए जाने का आरोप लगाया है.
जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा गया कि रोहनिया मन्ना में 2 चेक डेम बनाए गए चीन के निर्माण में पंचायत प्रशासन की ओर से व्यापक पैमाने पर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया. यहां तक कि पंचायत संभालने वाले लोग ही फर्जी बिल लगाने से नहीं चूके.
रोहनिया मन्ना से रोहनिया महेजी गांव तक 1 किलोमीटर लंबी सी.सी रोड का निर्माण करना था जो कि 1 साल के भीतर ही उखड़ गई. यहां तक कि सीसी सड़क 1 किलोमीटर के स्थान पर 500 मीटर बनाकर भुगतान उठा लिया गया. ग्रामीणों ने रोहनिया मन्ना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में खेल मैदान बनाए जाने के दौरान भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने की शिकायत की है. कूप निर्माण योजना में लाभार्थी लोगों की स्वीकृत राशि में से 50% राशि जिम्मेदार द्वारा हड़प लिए जाने की भी शिकायत की गई है.
पढ़ें- जयपुरः रेनवाल में पानी की समस्या काे लेकर लाेगाें का फूटा गुस्सा, जाम किया रास्ता
ज्ञापन में रोहनिया मन्ना गांव में कराए गए 7 निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए गए हैं. ग्रामीणों की ओर से जिला कलेक्टर से पंचायत के कामकाज की जांच करवाने का आग्रह किया गया. ज्ञापन देने आए नरेश के रसिया ने कहा कि वर्ष 2015- 16 से पंचायत द्वारा कराए गए कामकाज की जांच कराई जाए तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आ सकती है. हमें इस संबंध में जिला कलेक्टर को दस्तावेजों के साथ ज्ञापन दिया है.