बांसवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव के बाद अब गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं. चुनाव के दौरान किस प्रकार की धांधली की गई है, अब धीरे-धीरे कर उनकी परतें खुल रही है.कांदला पंचायत के ग्रामीणों की माने तो वहां अप्रवासी भारतीयों के वोट तक डाल दिए गए थे. जबकि वे लोग काफी समय से बाहर हैं.
बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायत में कहा कि 17 जनवरी को इस पंचायत में पंच, सरपंच के चुनाव कराए गए थे. चुनाव परिणाम के दूसरे दिन पता चला कि गांव की जिन लड़कियों की शादी हो चुकी है, उनके वोट भी यहीं डाले गए. जबकि वे काफी समय से अपने ससुराल में रह रही हैं. शिकायत में यह भी कहा गया कि गांव के कुछ लोग दुबई, कुवैत सहित अन्य देशों में कामकाज के लिहाज से लंबे समय से वहीं रहते हैं. लेकिन उनके न रहने के बावजूद उनके नाम से भी वोट डाल दिए गए हैं. उनके नाम से किसी अन्य व्यक्तियों द्वारा मतदान किया गया जो कि अवैध है.
पढ़ें: इराक में बंधक 29 भारतीय नागरिकों की वतन वापसी, एयरपोर्ट पर छलक पड़े आंसू
इस प्रकार से बड़ी संख्या में अवैध तरीके से लोगों द्वारा मतदान किया गया. और इससे ग्राम पंचायत का चुनाव प्रभावित हुआ. ग्रामीणों द्वारा शिकायत में कहा गया कि मतदान के कुछ दिनों के भीतर ही इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी कारण से वे लोग फिर से कलेक्टर के पास पहुंचे हैं.
ग्रामीण लोकेश पटेल ने बताया कि हमारे गांव में बड़ी संख्या में फर्जी मतदान कराया गया है, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जिला कलेक्टर से मामले की जांच करवाकर चुनाव निरस्त कराने का आग्रह किया है.