बांसवाड़ा. गढ़ी क्षेत्र के खोड़न गांव के लोग चोरों के आतंक से परेशान हैं. चोर कभी बकरे-बकरी उठा ले जाते हैं, तो कभी घरों से सामान चोरी कर ले जाते हैं. पिछले 3 साल से इस गांव का यही हाल है. इससे आहत ग्रामीण मंलवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से मिले और पिछले 3 साल से गांव में हो रही चोरी की वारदातों से निजात दिलाने की फरियाद लगाई.
इसके अलावा ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. इससे महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में टोके जाने पर अवैध कारोबारी लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. इसके अलावा चोरी की लगातार वारदातों से गांव को लोगों में दहशत बना है.
पढ़ें: बांसवाड़ा में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, बच्चों ने दिया ट्रैफिक नियमों की पालना का संदेश
इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी शेखावत ने ग्रामीणों के समक्ष संबंधित थानेदार से बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. व्यापार मंडल खोड़न के अध्यक्ष गिरीश जोशी की माने तो गांव में पिछले 3 साल से आए दिन चोरियां हो रही हैं. इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते की नौबत आई. फिलहाल, एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.