बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर झरी गांव में बुधवार रात एक ट्रक ने दो भैंसों को टक्कर मार दी. गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव कर दिया. इस पर ट्रक चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया.
करीब 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल माही डैम रोड पर झरी गांव में बुधवार रात एक ट्रक ने दो भैंसों को टक्कर मार दी थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को रोकने के लिए उस पर पथराव कर दिया. लेकिन चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने भी ट्रक का पीछा किया और 10 किलोमीटर बाद माही डैम तिराहे पर चालक को दबोच लिया.
माही डैम तिराहे पर पुलिस जाब्ता देख ट्रक चालक ने ट्रक के साइड में खड़ा कर दिया. इतनी देर में पीछा करते हुए ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. उन्होंने चालक को वहीं दबोच लिया और पुलिस के हवाल कर दिया. ग्रामीण लालाराम और झरी गांव के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी तो आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया.
बता दें कि त्योहार सीजन को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता बांसवाड़ा शहर के बाहर कई रास्तों पर लगाया गया है. इसी में से एक जाब्ता माही डैम तिराहे पर था, जहां पुलिस को देखकर ट्रक चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा कर दिया और पकड़ा गया.