बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के अन्देश्वर निवासी मंजु पुत्र भूरा गरासिया ने सोमवार देर रात को कुशलगढ़ थाना पहुंचकर अपने ही सगे भाई ताजू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.
परिवादी मंजु ने रिपोर्ट में बताया कि 15 जुलाई 2019 को शाम के करीब 7 बजे मेरी बेटी सविता, मेरे भाई ताजू का बेटा दिपक और अन्य बच्चे हमारे घर के पास खेल रहे थे. खेल-खेल में मेरे भाई के बेटे दीपक ने मेरी बेटी सविता के साथ मारपीट की और मौके से भाग गया.
जिसके पश्चात दीपक अपने घर जाकर अपने पिता ताजू गरासिया को बुला कर ले आया. इस पर मेरा भाई ताजू हाथ में लकड़ी लेकर आया और मेरी बेटी सविता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. ताजू ने लात गुस्सों और लकड़ी से मेरी बेटी को मारा. लेकिन बेटी की चींख पुकार से मेरी पत्नी और बड़ी बेटी घर के बाहर आए और मेरी छोटी बेटी को बचाया.
जिसके बाद सविता को देर रात कुशलगढ़ थाना लाया गया, जहां इसे कुशलगढ़ सीएचसी में भेजा गया. जहां सविता का मेडिकल करवाया गया. उसने बताया कि मारपीट से सविता के हाथ में, पीठ में, पांव में, जांघ पर जगह-जगह चोटे आई हैं. वहीं इस मामले में मंजु गरासिया ने अपने भाई ताजु गरासिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.