बांसवाड़ा. उदयपुर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक विनीता ठाकुर गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंची. इसे लेकर पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई और सब सतर्क हो गए. वहीं कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अताउल रहमान भी उनके साथ थे.
बता दें कि पुलिस महा निरीक्षक सबसे पहले माही डैम पहुंची जहां एमबीसी को जमीन आवंटित की गई है. उन्होंने जमीन का बारीकी से जायजा लिया और गुरूवार देर शाम कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता से उनके कक्ष में आवंटित जमीन को लेकर आवश्यक चर्चा की.
पढ़ें- कोटा: मृतक हनुमान के परिवार से मिले प्रताप सिंह खाचरियावास, 3 लाख की सहायता राशि का सौंपा चेक
वहीं इस दौरान उपखंड अधिकारी आईएएस पूजा पार्थ को भी बुला लिया गया. बैठक के दौरान आवंटन से लेकर अब तक की कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई. वहीं बैठक करीब आधा घंटा तक चला. कलेक्टर कक्ष से बाहर निकलते हुए ठाकुर ने कलेक्टर से कंपाउंड में भी चर्चा की. वहीं एमबीसी की आवंटित जमीन का जायजा लेने के बाद इस संबंध में जिला कलेक्टर से भी चर्चा की गई.