ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: दादी के सूतकारा में गए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत

बांसवाड़ा के मोटा गांव में दो युवकों के नदी में डूबने का मामला सामने आया है. दरअसल, दोनों युवक अपनी दादी के सूतकारा में गए थे, जहां नहाते समय दोनों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस की ओर से दोनों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए है.

बांसवाड़ा की खबर, banswara news
मृतक युवक
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:31 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के मोटा गांव कस्बे में शुक्रवार को दो युवक के नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, ये दोनों युवक अपनी दादी की मौत के बाद सूतकारा अर्थात मुंडन के कार्यक्रम के लिए गांव के पास में ही माही नदी पर गए हुए थे, जहां नहाने के दौरान दोनों डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, मौत से पहले एक युवक ने पानी में जमकर मस्ती की थी और अपना एक वीडियो बनाते हुए टिक टॉक पर अपलोड भी किया था.

नदी में डूबने से दो युवक की मौत

बता दें कि बीते 15 अप्रैल को मोटा गांव निवासी पार्वती देवी पत्नी राम लाल कलाल की मृत्यु हो गई थी, जिसका शुक्रवार को सुतकारा था. इसके लिए परिवार के 8 से 10 लोग गांव के पास स्थित रणछोड़ मंदिर के पास श्मशान घाट गए थे. जहां 20 वर्षीय भाविक और 19 वर्षीय कल्पेश उर्फ प्रिंस भी सामाजिक रश्मों रिवाज निभाने के लिए साथ गए थे. मुंडन करवाने के बाद दोनों माही नदी में नहाने के लिए डूंगरपुर सीमा में आने वाले वलाई पुल पहुंच गए.

पढ़ें- बासंवाड़ाः जूते और कपड़े शो रूम में चोरी, वारदात CCTV में कैद

इस दौरान नहाते समय दोनों ही काफी गहराई में चले गए और डूबने लगे. जिसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों की ओर से उन्हें निकटवर्ती डूंगरपुर के आसपुर चिकित्सालय में लाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घटनास्थल डूंगरपुर जिले के निठाउवा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है. ऐसे में थाना प्रभारी लाल सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक अपने-अपने परिवार के इकलौते चिराग थे. हादसे के बाद से एकाएक पूरे गांव मातम छा गया है.

बांसवाड़ा. जिले के मोटा गांव कस्बे में शुक्रवार को दो युवक के नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, ये दोनों युवक अपनी दादी की मौत के बाद सूतकारा अर्थात मुंडन के कार्यक्रम के लिए गांव के पास में ही माही नदी पर गए हुए थे, जहां नहाने के दौरान दोनों डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, मौत से पहले एक युवक ने पानी में जमकर मस्ती की थी और अपना एक वीडियो बनाते हुए टिक टॉक पर अपलोड भी किया था.

नदी में डूबने से दो युवक की मौत

बता दें कि बीते 15 अप्रैल को मोटा गांव निवासी पार्वती देवी पत्नी राम लाल कलाल की मृत्यु हो गई थी, जिसका शुक्रवार को सुतकारा था. इसके लिए परिवार के 8 से 10 लोग गांव के पास स्थित रणछोड़ मंदिर के पास श्मशान घाट गए थे. जहां 20 वर्षीय भाविक और 19 वर्षीय कल्पेश उर्फ प्रिंस भी सामाजिक रश्मों रिवाज निभाने के लिए साथ गए थे. मुंडन करवाने के बाद दोनों माही नदी में नहाने के लिए डूंगरपुर सीमा में आने वाले वलाई पुल पहुंच गए.

पढ़ें- बासंवाड़ाः जूते और कपड़े शो रूम में चोरी, वारदात CCTV में कैद

इस दौरान नहाते समय दोनों ही काफी गहराई में चले गए और डूबने लगे. जिसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों की ओर से उन्हें निकटवर्ती डूंगरपुर के आसपुर चिकित्सालय में लाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घटनास्थल डूंगरपुर जिले के निठाउवा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है. ऐसे में थाना प्रभारी लाल सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक अपने-अपने परिवार के इकलौते चिराग थे. हादसे के बाद से एकाएक पूरे गांव मातम छा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.