बांसवाड़ा. बांसवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30,00,000 रुपए की कीमत का अफीम डोडा-चूरा (banswada police big action) जब्त किया है. आरोपी इसे मंदसौर से जोधपुर डिलीवरी देने जा रहा था. पिकअप गाड़ी में हरी सब्जियों के बोरों के बीच में इसे छिपा कर रखा गया था. कार्रवाई पुलिस ने कागदी नाके के पास बुधवार रात को करीब 12:00 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी मुखबिर ने उन्हें इसकी सूचना दी थी. इसके बाद रात करीब 12:00 बजे कोतवाली पुलिस ने रतलाम रोड को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया.
पुलिस ने हर आने-जाने वाले वाहन की गहन तलाशी ली. इसी दौरान एक पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें हरी सब्जियां भरी हुईं थीं. ड्राइवर ने बताया कि सब्जियां मंदसौर से लाई जा रही हैं. मंदसौर से बांसवाड़ा में सब्जी नहीं आती. इस पर पुलिस अधिकारियों का माथा ठनका. पुलिस ने पूरी गाड़ी को खाली किया और तलाशी ली, तो उसमें से कई कट्टे अफीम डोडा-चूरा के मिले. इस पर आरोपी फरसाना उर्फ पारस पुत्र पुनाराम जाट निवासी विंडो का बेरा, झावरों की ढाणी थाना मंतोड़ा जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोतवाल बोले पहली बार हुई इतनी बड़ी कार्रवाई: बांसवाड़ा शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि इसका कुल वजन 5 क्विंटल 60 किलो और 600 ग्राम है. बाजार में इसकी कीमत करीब (doda chura of 30 lakh confiscated in banswada) 30 लाख रुपए बताई जा रही है. बांसवाड़ा शहर में इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. तब ये नहीं पता था कि किस वाहन में इसे लाया जाएगा.
2 राज्यों के कई थाने चौकी पार करने थे: आरोपी डोडा-चुरा मध्यप्रदेश के मंदसौर से जोधपुर ला रहा था. आरोपी शुरुआत में इतना कॉन्फिडेंट दिख रहा था कि ऐसा लग रहा था जैसे वह कई बार ये काम कर चुका है. इस बार उसे 2 राज्यों के साथ ही कई थाने और चौकी पार करने थे. पूरी पिकअप में सब्जियां भी ऐसे भर रखी थीं जैसे मंडी में सब्जी ही लेकर (smugglers of doda chura arrested in banswada) जा रहा हो. फिलहाल पूरे मामले में अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और आगे की पूछताछ जारी है.