ETV Bharat / state

बागीदौरा के समीप सीमेंट से भरा ट्रोला पलटा - राजस्थान

बांसवाड़ा के बागीदौरा इलाके में एक तेज रफ्तार से आता हुआ ट्रोला एक बड़े गड्ढे को भांप नहीं सका और संतुलन खो बैठा जिससे वह सड़क किनारे पलट गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ड्राइवर और उसके साथी को सुरक्षित बाहर निकाला.

Trola reflex, bagidora accident, bagidora, banswara accident news,
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:47 PM IST

बागीदौरा (बांसवाड़ा). जिले के बागीदौरा इलाके में एक सीमेंट से भरा ट्रोला अचानक पलट गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ड्राइवर और उसके साथी को सुरक्षित बाहर निकाला.

दरअसल, बागीदौरा के समीप राखो पेट्रोल पंप के पास सीमेंट से भरे ट्रोले का संतुलन बिगड़ गया. जिससे वो सड़क किनारे पलट गया. ड्राइवर पवन और उसका साथी महेंद्र सुरक्षित है जिन्हें बागीदौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीमेंट से भरा ट्रोला पलटा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रोला तेज गति से आ रहा था जो कि पंप के पास एक बड़े गड्ढे को भांप नहीं सका और वह अपना संतुलन खो बैठा जिससे वह सड़क किनारे पलट गया. गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन सामने से नहीं आ रहा था, अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी. खलासी महेंद्र ने बताया कि वह बांसवाड़ा से वे सीमेंट भरकर आ रहे थे जो कि आनंद ले जानी थी. वह ट्रोला को ड्राइवर के घर भतार ले जा रहे थे जहां से सुबह आनंद के लिए निकलना था.

पढ़ें: कभी देश में 31 प्रतिशत वोट कांग्रेस का और 19 फीसदी भाजपा का था, लेकिन अब बदल गया नजारा : सीपी जोशी

ग्रामीणों ने कहा कि बागीदौरा से कलिंजरा की सड़क अभी नई बनाई गई है लेकिन विभाग सड़क का कुछ टुकड़ा अधूरा छोड़ दिया जिससे कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके है. इसी से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ही इस सड़क को बनाने की मांग की है. खलासी महेन्द्र ने बताया कि वह तेज गति में सड़क पर स्थित बड़े गड्ढे को भाप नहीं सके और संतुलन बिगड़ने से ट्रोला सड़क किनारे जा गिरा

बागीदौरा (बांसवाड़ा). जिले के बागीदौरा इलाके में एक सीमेंट से भरा ट्रोला अचानक पलट गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ड्राइवर और उसके साथी को सुरक्षित बाहर निकाला.

दरअसल, बागीदौरा के समीप राखो पेट्रोल पंप के पास सीमेंट से भरे ट्रोले का संतुलन बिगड़ गया. जिससे वो सड़क किनारे पलट गया. ड्राइवर पवन और उसका साथी महेंद्र सुरक्षित है जिन्हें बागीदौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीमेंट से भरा ट्रोला पलटा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रोला तेज गति से आ रहा था जो कि पंप के पास एक बड़े गड्ढे को भांप नहीं सका और वह अपना संतुलन खो बैठा जिससे वह सड़क किनारे पलट गया. गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन सामने से नहीं आ रहा था, अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी. खलासी महेंद्र ने बताया कि वह बांसवाड़ा से वे सीमेंट भरकर आ रहे थे जो कि आनंद ले जानी थी. वह ट्रोला को ड्राइवर के घर भतार ले जा रहे थे जहां से सुबह आनंद के लिए निकलना था.

पढ़ें: कभी देश में 31 प्रतिशत वोट कांग्रेस का और 19 फीसदी भाजपा का था, लेकिन अब बदल गया नजारा : सीपी जोशी

ग्रामीणों ने कहा कि बागीदौरा से कलिंजरा की सड़क अभी नई बनाई गई है लेकिन विभाग सड़क का कुछ टुकड़ा अधूरा छोड़ दिया जिससे कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके है. इसी से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ही इस सड़क को बनाने की मांग की है. खलासी महेन्द्र ने बताया कि वह तेज गति में सड़क पर स्थित बड़े गड्ढे को भाप नहीं सके और संतुलन बिगड़ने से ट्रोला सड़क किनारे जा गिरा

Intro:बागीदौरा के समीप एक सीमेंट से भरा ट्रोला पलटा, बड़ा हादसा होने से टला, ग्रामीणों ने ड्राइवर व उसके साथी को सुरक्षित बाहर निकाला। बाँसवाड़ा से आंनद जा रहा था ट्रोला। Body:बागीदौरा के समीप राखो पेट्रोल पंप के पास सीमेंट से भरा ट्रोला संतुलन बिगड़ने से पलट गया। ड्राइवर पवन व उसका साथी महेंद्र सुरक्षित है जिन्हें बागीदौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रोला तेज गति से आ रहा था जो कि पंप के पास एक बड़े गड्ढे को भाप नही सका और वह अपना संतुलन खो बैठा जिससे कि वह सड़क किनारे पलट गया । गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन सामने से नही आ रहा था नही तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। ड्राइवर के साथी महेंद्र ने बताया कि वह बाँसवाड़ा से माही सीमेंट भरकर आ रहे थे जो कि आनंद ले जानी थी। वह ट्रोला को ड्राइवर के घर भतार ले जा रहे थे जहाँ से सुबह आनंद के लिए निकलना था।
ग्रामीणों ने कहा कि बागीदौरा से कलिंजरा की सड़क अभी नई बनाई गई है लेकिन विभाग सड़क का कुछ टुकड़ा अधूरा छोड़ दिया जिससे कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है इसी से यह हादसा हुवा। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ही इस सड़क को बनाने की मांग की है।Conclusion:ड्राइवर के साथी महेन्द्र ने बताया कि वह तेज गति में सड़क पर स्थित बड़े गड्ढे को भाप नही सके व संतुलन बिगड़ने से ट्रोला सड़क किनारे जा गिरा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.