बांसवाड़ा. शहर की पोश कॉलोनी मानी जाने वाली राती तलाई में एक साथ परिवार के तीन लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को मौके से कई ठोस सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है.
जानकारी के अनुसार राती तलाई में शिव मंदिर के पास किराए पर रह रहे देवेंद्र शर्मा के घर गुरुवार सुबह उनके रिश्तेदार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरवाजे के नीजे खून जमा देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोल कर अंदर देखा. इस दौरान पुलिस को देवेंद्र शर्मा की पत्नी नीतू (30), बेटी श्वेता (15) और बेटा आर्यन (12) का शव खून से लथपथ मिला.
रात को घर पर ही था देवेंद्र...
पुलिस की ओर से आसपास के लोगों से की गई पूछताछ में सामने आया कि देवेंद्र बुधवार रात अपने घर पर ही था. लोगों ने बताया कि देर रात तक उसके घर में लाइट जल रही थी. पूछताछ में सामने आया कि बेटी श्वेता पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर सोने गई थी. रात 2 बजे देवेंद्र पड़ोस के घर पहुंचा और अपनी बेटी को घर ले आया. इसके बाद सुबह तीनों का खून से लथपथ शव मिला.
पढ़ें- ट्रिपल मर्डरः बांसवाड़ा में मां और दो बेटों की निर्मम हत्या, पति फरार
मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस आसपास की गलियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सभी तथ्यों के आधार पर देवेंद्र शर्मा की भूमिका को संदेहास्पद मान रही है. वहीं, घटना के बाद से देवेंद्र अपने घर से गायब है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सागर ने बताया कि मृतका के पति देवेंद्र शर्मा की भूमिका संदिग्ध है और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि घर से एक चाकू भी बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.