ETV Bharat / state

बांसवाड़ा की महिला के खाते से पाली में ट्रांजैक्शन, ATM से निकाले 25 हजार रुपए

बांसवाड़ा में एक महिला के साथ फ्रॉड होने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 25 हजार रुपए निकाल लिए. जानकारी में पाली में किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से तीन बार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए राशि निकालना सामने आया है.

rajasthan news, banswara news, राजस्थान न्यूज, बांसवाड़ा न्यूज
बांसवाड़ा की महिला के खाते से पाली में हुआ ट्रांजैक्शन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 11:11 AM IST

बांसवाड़ा. शहर के हुसैनी चौक निवासी एक महिला के साथ फ्रॉड होने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 25 हजार रुपए निकाल लिए. साथ ही इस पूरी वारदात को अंजाम एटीएम से दी गई है. पता करने पर पाली में किसी व्यक्ति द्वारा तीन बार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए राशि निकालना सामने आया है, फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

शबाना पत्नी मोहम्मद इब्राहिम के मोबाइल पर एक के बाद एक कर 3 मैसेज आए तो वह घबरा गई. जांच पड़ताल में सामने आया कि पाली में किसी व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से 25 हजार निकाल लिए गए हैं. वहीं, शबाना अपने परिवार सहित मंगलवार को बांसवाड़ा में थी और एटीएम कार्ड भी उनके पास था. बाद में वह अपने पति के साथ कोतवाली पुलिस थाने पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया.

पढ़ें: बाड़मेर: डंपर से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

रिपोर्ट के अनुसार उसका खाता एचडीएफसी बैंक में है, जिसमें करीब 28 हजार रुपए जमा थे. साथ ही किसी काम के सिलसिले में महिला कस्टम चौराहे के पास स्थित एक एटीएम से 3000 निकाले थे. उसके करीब एक घंटे बाद उनके मोबाइल पर 25 हजार रुपए के ट्रांजैक्शन के 3 मैसेज आए. मैसेज में पाली के एटीएम से उसके खाते से राशि निकाला जाने की सूचना थी. जिसके बाद शबाना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले को जांच में लिया है.

बांसवाड़ा. शहर के हुसैनी चौक निवासी एक महिला के साथ फ्रॉड होने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 25 हजार रुपए निकाल लिए. साथ ही इस पूरी वारदात को अंजाम एटीएम से दी गई है. पता करने पर पाली में किसी व्यक्ति द्वारा तीन बार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए राशि निकालना सामने आया है, फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

शबाना पत्नी मोहम्मद इब्राहिम के मोबाइल पर एक के बाद एक कर 3 मैसेज आए तो वह घबरा गई. जांच पड़ताल में सामने आया कि पाली में किसी व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से 25 हजार निकाल लिए गए हैं. वहीं, शबाना अपने परिवार सहित मंगलवार को बांसवाड़ा में थी और एटीएम कार्ड भी उनके पास था. बाद में वह अपने पति के साथ कोतवाली पुलिस थाने पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया.

पढ़ें: बाड़मेर: डंपर से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

रिपोर्ट के अनुसार उसका खाता एचडीएफसी बैंक में है, जिसमें करीब 28 हजार रुपए जमा थे. साथ ही किसी काम के सिलसिले में महिला कस्टम चौराहे के पास स्थित एक एटीएम से 3000 निकाले थे. उसके करीब एक घंटे बाद उनके मोबाइल पर 25 हजार रुपए के ट्रांजैक्शन के 3 मैसेज आए. मैसेज में पाली के एटीएम से उसके खाते से राशि निकाला जाने की सूचना थी. जिसके बाद शबाना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले को जांच में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.