ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में चोरों ने क्रेन और जेसीबी के बैटरियों पर किया हाथ-साफ - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. हर रोज एक के बाद एक चोर हर इलाके में इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को चोरों ने क्रेन और जेसीबी को अपना निशाना बनाया और कुछ बैटरियां भी चुरा ले गए.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 1:56 PM IST

बांसवाड़ा. शहर में इन दिनों चोर बेखौफ नजर आ रहे है. ऐसें में चोरों ने शनिवार रात को क्रेन और जेसीबी पर अपना निशाना बनाया और इसके साथ कुछ बैटरियां भी चुरा कर ले गए. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है.

चोरों ने क्रेन और जेसीबी के बैटरियों को चुराया

यह वारदात महाराणा प्रताप सर्कल के पास अंजाम दी गई. वहीं प्रताप सर्कल से डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर जाने वाले व्यस्ततम मार्ग पर बड़ी संख्या में जेसीबी और क्रेंस पार्क की जाती है. ऐसे में रविवार सुबह जब रहमान नामक चालक मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो कुछ जेसीबी और क्रेन की बैटरी को गायब पाकर उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल अन्य चालकों को इसकी सूचना दी. मौके से चोर करीब चार बैटरी चुराकर ले गए. वहीं तीन बैटरियों को मौके पर ही तोड़ दिया.

चालकों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग दुपहिया वाहनों पर आए थे. घटनास्थल से करीब 20 फीट दूर पुलिया पर निर्माण कार्य से आवागमन बंद है. दुपहिया वाहनों भी बड़ी मुश्किल से निकाला जाता है. ऐसे में चोरों के बाइक पर आने की आशंका है. वहीं एक बैटरी करीब 40 से 50 किलोग्राम की होती है. इसे देखते हुए इस वारदात में तीन से चार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़े: जयपुरः रेस्टोरेंट में युवक को किया अर्द्धनग्न..वीडियो बनाकर किया VIRAL

डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर करीब 24 जेसीबी और छह क्रेन 24 घंटे खड़ी रहती है. रात्रि में यहीं पर पार्क कर चालक घर चले जाते हैं. वारदात का पता चलते ही रविवार सुबह सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस वारदात को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. हालांकि अंधेरा होने के साथ घटनास्थल की दूरी को लेकर फुटेज स्पष्ट नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस चौराहे के फुटेज को देख रही है.

बांसवाड़ा. शहर में इन दिनों चोर बेखौफ नजर आ रहे है. ऐसें में चोरों ने शनिवार रात को क्रेन और जेसीबी पर अपना निशाना बनाया और इसके साथ कुछ बैटरियां भी चुरा कर ले गए. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है.

चोरों ने क्रेन और जेसीबी के बैटरियों को चुराया

यह वारदात महाराणा प्रताप सर्कल के पास अंजाम दी गई. वहीं प्रताप सर्कल से डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर जाने वाले व्यस्ततम मार्ग पर बड़ी संख्या में जेसीबी और क्रेंस पार्क की जाती है. ऐसे में रविवार सुबह जब रहमान नामक चालक मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो कुछ जेसीबी और क्रेन की बैटरी को गायब पाकर उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल अन्य चालकों को इसकी सूचना दी. मौके से चोर करीब चार बैटरी चुराकर ले गए. वहीं तीन बैटरियों को मौके पर ही तोड़ दिया.

चालकों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग दुपहिया वाहनों पर आए थे. घटनास्थल से करीब 20 फीट दूर पुलिया पर निर्माण कार्य से आवागमन बंद है. दुपहिया वाहनों भी बड़ी मुश्किल से निकाला जाता है. ऐसे में चोरों के बाइक पर आने की आशंका है. वहीं एक बैटरी करीब 40 से 50 किलोग्राम की होती है. इसे देखते हुए इस वारदात में तीन से चार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़े: जयपुरः रेस्टोरेंट में युवक को किया अर्द्धनग्न..वीडियो बनाकर किया VIRAL

डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर करीब 24 जेसीबी और छह क्रेन 24 घंटे खड़ी रहती है. रात्रि में यहीं पर पार्क कर चालक घर चले जाते हैं. वारदात का पता चलते ही रविवार सुबह सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस वारदात को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. हालांकि अंधेरा होने के साथ घटनास्थल की दूरी को लेकर फुटेज स्पष्ट नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस चौराहे के फुटेज को देख रही है.

Intro:बांसवाड़ाl शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है और एक के बाद एक कर चोर हर इलाके में इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैंl बीती रात चोरों ने क्रेन और जेसीबी को अपना निशाना बनाया और कुछ बेटियां चुरा ले गए वहीं कुछ में तोड़फोड़ की गईl पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हैl


Body:गत रात एक साथ चोरी की यह वारदात महाराणा प्रताप सर्कल के पास अंजाम दी गईl प्रताप सर्कल से डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर जाने वाले इस व्यस्ततम मार्ग पर बड़ी संख्या में जेसीबी और क्रेंस पार्क की जाती हैl रविवार सुबह जब रहमान नामक चालक पहुंचा तो कुछ जेसीबी और क्रेन की बैटरी को गायब पाकर उसके होश उड़ गएl उसने तत्काल अन्य चालकों को इसकी सूचना दीl

4 बैटरी चोरी

जब चालकों ने अपने अपनी जेसीबी और क्रेन को संभाला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गईl चोर 4 बैटरी चुरा ले गए वहीं तोड़फोड़ कर तीन बैटरी मौके पर डाल गएl तोड़फोड़ को देखते हुए मामले को इंटेंशनली अंजाम दिए जाने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकताl


Conclusion:बाइक पर सवार थे चोर

चालकों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग दुपहिया वाहनों पर ही आए थेl घटनास्थल के सामने ही एक रेस्टोरेंट है जो देर रात तक खुला था l घटनास्थल से करीब 20 फीट दूर पुलिया पर निर्माण कार्य से आवागमन बंद हैl दुपहिया वाहनों को भी बड़ी मुश्किल से निकाला जा सकता हैl ऐसे में चोरों के बाइक पर आने की आशंका हैl एक बैटरी करीब 40 से 50 किलोग्राम की होती हैl इसे देखते हुए इस वारदात में तीन से चार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही हैl

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

यहां करीब दो दर्जन जेसीबी और आधा दर्जन क्रेन 24 घंटे खड़ी रहती हैl रात्रि में यहीं पर पार्क कर चालक घर चले जाते हैंl रविवार सुबह सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचीl इस संबंध में चालकों द्वारा रिपोर्ट दी गई हैl पुलिस ने इस वारदात को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैंl हालांकि अंधेरा होने के साथ घटनास्थल की दूरी को लेकर फुटेज स्पष्ट नहीं आ रहे हैंl ऐसे में पुलिस चौराहा के फुटेज पर नजर गड़ाए हैंl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.