ETV Bharat / state

Banswara Jain Temple Theft Case: परतापुर जैन मंदिर से चोरी हुई 35 से ज्यादा प्रतिमाएं बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - rajasthan news update

बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे में स्थित जैन मंदिर से हुई चोरी (Theft exposed in Banswara Jain temple) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई सामग्री बरमाद की गई है. वहीं एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है.

Theft exposed in Banswara Jain temple
परतापुर जैन मंदिर से चोरी हुई 35 से ज्यादा प्रतिमाएं बरामद
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:17 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के परतापुर में स्थित जैन मंदिर से हुई चोरी (Theft exposed in Banswara Jain temple) के मामले का एसपी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. साथ ही चोरी की गई 35 से ज्यादा अष्ट धातु से बनी प्राचीन मूर्तियां बरामद की गई हैं.

बांसवाड़ा एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 30 दिसंबर की रात्रि में आदिनाथ जैन मंदिर में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी. यहां से चोर सभी चांदी के आभूषण प्रतिमाएं व अन्य चीज चुरा कर ले गए थे. जैन समाज ने घटना को लेकर विरोध भी जताया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 72 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया था.

पढ़ें.Churu Crime News: देशभर में ठगी कर कमाए 2800 करोड़, 1 शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व में मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर 6 मूर्तियां बरामद की थी. गुरुवार को मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 से ज्यादा प्रतिमाएं बरामद कर ली गई हैं. वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. एसपी ने बताया कि नामजद अभियुक्त अर्पित डोडियार और कपिल चरपोटा से मिली सूचना के आधार पर चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बरामद की यह चीजें

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों से चांदी के बने हुए छह सिंहासन, दो मुकुट, एक बड़ा कलश, चार छोटे कलश, 15 नग प्रतिहारी अष्टमंगल, एक श्री विनायक यंत्र, एक भामंडल, एक छत्र, सोने की पॉलिश के दो बड़े छत्र और एक छोटा छत्र बरामद किया है.

अभी इन आरोपियों की तलाश जारी

एसपी ने बताया कि अनिल डोडियार और कालू राम उर्फ कालिया की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया इस बरामदगी में हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह और कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

बांसवाड़ा. जिले के परतापुर में स्थित जैन मंदिर से हुई चोरी (Theft exposed in Banswara Jain temple) के मामले का एसपी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. साथ ही चोरी की गई 35 से ज्यादा अष्ट धातु से बनी प्राचीन मूर्तियां बरामद की गई हैं.

बांसवाड़ा एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 30 दिसंबर की रात्रि में आदिनाथ जैन मंदिर में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी. यहां से चोर सभी चांदी के आभूषण प्रतिमाएं व अन्य चीज चुरा कर ले गए थे. जैन समाज ने घटना को लेकर विरोध भी जताया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 72 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया था.

पढ़ें.Churu Crime News: देशभर में ठगी कर कमाए 2800 करोड़, 1 शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व में मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर 6 मूर्तियां बरामद की थी. गुरुवार को मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 से ज्यादा प्रतिमाएं बरामद कर ली गई हैं. वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. एसपी ने बताया कि नामजद अभियुक्त अर्पित डोडियार और कपिल चरपोटा से मिली सूचना के आधार पर चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बरामद की यह चीजें

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों से चांदी के बने हुए छह सिंहासन, दो मुकुट, एक बड़ा कलश, चार छोटे कलश, 15 नग प्रतिहारी अष्टमंगल, एक श्री विनायक यंत्र, एक भामंडल, एक छत्र, सोने की पॉलिश के दो बड़े छत्र और एक छोटा छत्र बरामद किया है.

अभी इन आरोपियों की तलाश जारी

एसपी ने बताया कि अनिल डोडियार और कालू राम उर्फ कालिया की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया इस बरामदगी में हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह और कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.