ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में धनतेरस के दिन बाजारों में छाई रही रौनक, क्या कहा लोगों ने आप खुद सुनिए

बांसवाड़ा में धनतेरस के मौके पर बाजारों में काफी रौनक नजर आई. दरअसल, 4 दिन पहले तक व्यापारियों के चेहरे पर बाजार में सन्नाटे को लेकर निराशा छाई हुई थी. लेकिन धनतेरस के एक दिन पहले ही ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद व्यापारियों के चेहरे खिल उठे.

बांसवाड़ा की खबर, dhanteras 2019
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 10:07 PM IST

बांसवाड़ा. दीपावली आते-आते आखिरकार बाजार मंदी की गिरफ्त से बाहर निकल गया और शहर के बाजार ग्राहकों से गुलजार नजर आए. 4 दिन पहले तक व्यापारियों के चेहरे पर बाजार में सन्नाटे को लेकर निराशा छाई हुई थी. जो धनतेरस से 1 दिन पहले टूट गई और ग्राहकों की भीड़ से उम्मीदें बंध गई. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी को लेकर खासा चिंतित था.

धनतेरस पर ग्राहकों की उमड़ी भीड़

वहीं, तीन-चार दिन में अचानक सेंटीमेंट्स चेंज हुए और बाजार में लक्ष्मी का फ्लो बढ़ गया. शुभ मुहूर्त होने से दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की बुकिंग से व्यापारी भी हैरत में पड़ गए. हालत यह थी कि धनतेरस पर नई खरीदारी की परंपरा के चलते मेले जैसा माहौल हो गया. यहां तक कि दोपहिया वाहनों में डिमांड के मुकाबले गाड़ियां कम पड़ गई. पिछले साल के मुकाबले 15 से लेकर 30 प्रतिशत तक बिक्री बढ़ गई. देर रात तक शोरूम खुले रहे और लोग अपने पसंदीदा वाहन मुहूर्त के हिसाब से घर ले जाते दिखे.

पिछले लंबे समय से बाजार में आर्थिक मंदी की हवा चल रही थी. इसे लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर से संबंधित व्यापारी खाता टेंशन में नजर आ रहे थे. अब तक 15 से 20 दिन पहले ही बुकिंग की बाढ़ आ जाती थी. लेकिन, इस बार ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया. बाजार में ग्राहकों का बहुत कम मूवमेंट देखा जा रहा था. इस कारण कई व्यापारियों ने अतिरिक्त स्टॉक तक नहीं मंगवाया. 3 से 4 दिन पहले अचानक मार्केट में मूवमेंट बढ़ा और बाजार में ग्राहकों को देखकर व्यापारी वर्ग भी स्तब्ध रह गया.

इसे देखते हुए आनन-फानन में व्यापारियों ने धड़ाधड़ माल मंगाना शुरू कर दिया. लेकिन, माल के मुकाबले कंपनियां भी सप्लाई करने में असमर्थ दिखी. ईटीवी भारत में धनतेरस के रोज बाजार का हाल जाना तो मंदी जैसा कोई माहौल नजर नहीं आया और बाजार ग्राहकी से गुलजार नजर आए.

पढ़ें- बांसवाड़ाः गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार करीब 63 फीसदी फसल खराबा

टीवीएस के ब्रांच मैनेजर शक्ति सिंह के अनुसार बाजार में अचानक ग्राहकी को देखकर हम भी वह चकित रह गए. एक ही दिन में हम करीब 200 गाड़ियां निकाल रहे हैं. हालांकि फसलें खराब जरूर हुई हैं. लेकिन, अचानक कुछ दिनों के भीतर मार्केट में उछाल आया. हमारी करीब 15 से 20 परसेंट सेलिंग बढ़ गई. हीरो के संचालक डॉ. मुनव्वर हुसैन ने बताया कि बाजार का सेंटीमेंट्स 3 से 4 दिन के भीतर बदला है. मार्केट में अचानक पैसा बढ़ गया.

हालांकि फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है. लेकिन, उसके बराबर ही कैश पेमेंट में गाड़ियां निकल रही है. एक ही दिन में 1500 गाड़ियां निकाली गई जो कि रिकॉर्ड है. कुल मिलाकर 20 से 30 प्रतिशत तक गाड़ियां अधिक निकली है, जबकि हमें इतनी आस नहीं थी. महिंद्रा डीलरशिप के ब्रांच मैनेजर अशोक वशिष्ठ ने कहा कि बाजार में पिछले कुछ दिनों के भीतर मूवमेंट बढ़ा है. ग्राहक अचानक मार्केट में आए हैं. उम्मीद है कि 10 से 15 प्रतिशत तक सेल बढ़ेगी. मारुति शोरूम के सेल्स मैनेजर जावेद खान के अनुसार वाकई मार्केट में अचानक उछाल आया है. छोटे से लेकर बड़े वाहनों में 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. जहां तक मेरा मानना है ब्रांड कंपनियों को कभी भी मंदी जैसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता और हमें भी ऐसा कुछ नजर नहीं आया. हमारी सेल लगातार बनी हुई है.

पढ़ें- डकैती की साजिश रचते पुलिस ने 5 शातिरों को पकड़ा था, आरोपियों से पूछताछ में लूट की वारदात का हुआ खुलासा

वहीं, इस बार सेल पिछले साल के मुकाबले बहुत अच्छी नजर आ रही है. बजाज भारत बाइक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अनिल कुमार सिंघल तो आर्थिक मंदी जैसी किसी समस्या से स्पष्ट इनकार करते हैं. उनका कहना है कि गाड़ियों की खरीददारी के लिए लोग सुबह ही पहुंच गए. देर रात तक मेले जैसा माहौल रहा और पिछले साल के मुकाबले अधिक गाड़ियां निकली. स्थिति यह है कि मांग के मुकाबले गाड़ियां कम पड़ गई और कंपनी से गाड़ियां मंगवाई गई. फार्मट्रेक कंपनी डीलर जाहिद हुसैन के अनुसार मंदी का दौर छट गया है. दीपावली को देखते हुए सरकार की ओर से ठेकेदारों को पेमेंट किया गया है. वहीं, बची-कुची फसलों का पैसा लोगों तक पहुंच गया है. ऐसे में ट्रैक्टरों की मांग भी बढ़ गई. मुझे लगता है गत साल के मुकाबले अच्छी सेलिंग होगी.

बांसवाड़ा. दीपावली आते-आते आखिरकार बाजार मंदी की गिरफ्त से बाहर निकल गया और शहर के बाजार ग्राहकों से गुलजार नजर आए. 4 दिन पहले तक व्यापारियों के चेहरे पर बाजार में सन्नाटे को लेकर निराशा छाई हुई थी. जो धनतेरस से 1 दिन पहले टूट गई और ग्राहकों की भीड़ से उम्मीदें बंध गई. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी को लेकर खासा चिंतित था.

धनतेरस पर ग्राहकों की उमड़ी भीड़

वहीं, तीन-चार दिन में अचानक सेंटीमेंट्स चेंज हुए और बाजार में लक्ष्मी का फ्लो बढ़ गया. शुभ मुहूर्त होने से दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की बुकिंग से व्यापारी भी हैरत में पड़ गए. हालत यह थी कि धनतेरस पर नई खरीदारी की परंपरा के चलते मेले जैसा माहौल हो गया. यहां तक कि दोपहिया वाहनों में डिमांड के मुकाबले गाड़ियां कम पड़ गई. पिछले साल के मुकाबले 15 से लेकर 30 प्रतिशत तक बिक्री बढ़ गई. देर रात तक शोरूम खुले रहे और लोग अपने पसंदीदा वाहन मुहूर्त के हिसाब से घर ले जाते दिखे.

पिछले लंबे समय से बाजार में आर्थिक मंदी की हवा चल रही थी. इसे लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर से संबंधित व्यापारी खाता टेंशन में नजर आ रहे थे. अब तक 15 से 20 दिन पहले ही बुकिंग की बाढ़ आ जाती थी. लेकिन, इस बार ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया. बाजार में ग्राहकों का बहुत कम मूवमेंट देखा जा रहा था. इस कारण कई व्यापारियों ने अतिरिक्त स्टॉक तक नहीं मंगवाया. 3 से 4 दिन पहले अचानक मार्केट में मूवमेंट बढ़ा और बाजार में ग्राहकों को देखकर व्यापारी वर्ग भी स्तब्ध रह गया.

इसे देखते हुए आनन-फानन में व्यापारियों ने धड़ाधड़ माल मंगाना शुरू कर दिया. लेकिन, माल के मुकाबले कंपनियां भी सप्लाई करने में असमर्थ दिखी. ईटीवी भारत में धनतेरस के रोज बाजार का हाल जाना तो मंदी जैसा कोई माहौल नजर नहीं आया और बाजार ग्राहकी से गुलजार नजर आए.

पढ़ें- बांसवाड़ाः गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार करीब 63 फीसदी फसल खराबा

टीवीएस के ब्रांच मैनेजर शक्ति सिंह के अनुसार बाजार में अचानक ग्राहकी को देखकर हम भी वह चकित रह गए. एक ही दिन में हम करीब 200 गाड़ियां निकाल रहे हैं. हालांकि फसलें खराब जरूर हुई हैं. लेकिन, अचानक कुछ दिनों के भीतर मार्केट में उछाल आया. हमारी करीब 15 से 20 परसेंट सेलिंग बढ़ गई. हीरो के संचालक डॉ. मुनव्वर हुसैन ने बताया कि बाजार का सेंटीमेंट्स 3 से 4 दिन के भीतर बदला है. मार्केट में अचानक पैसा बढ़ गया.

हालांकि फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है. लेकिन, उसके बराबर ही कैश पेमेंट में गाड़ियां निकल रही है. एक ही दिन में 1500 गाड़ियां निकाली गई जो कि रिकॉर्ड है. कुल मिलाकर 20 से 30 प्रतिशत तक गाड़ियां अधिक निकली है, जबकि हमें इतनी आस नहीं थी. महिंद्रा डीलरशिप के ब्रांच मैनेजर अशोक वशिष्ठ ने कहा कि बाजार में पिछले कुछ दिनों के भीतर मूवमेंट बढ़ा है. ग्राहक अचानक मार्केट में आए हैं. उम्मीद है कि 10 से 15 प्रतिशत तक सेल बढ़ेगी. मारुति शोरूम के सेल्स मैनेजर जावेद खान के अनुसार वाकई मार्केट में अचानक उछाल आया है. छोटे से लेकर बड़े वाहनों में 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. जहां तक मेरा मानना है ब्रांड कंपनियों को कभी भी मंदी जैसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता और हमें भी ऐसा कुछ नजर नहीं आया. हमारी सेल लगातार बनी हुई है.

पढ़ें- डकैती की साजिश रचते पुलिस ने 5 शातिरों को पकड़ा था, आरोपियों से पूछताछ में लूट की वारदात का हुआ खुलासा

वहीं, इस बार सेल पिछले साल के मुकाबले बहुत अच्छी नजर आ रही है. बजाज भारत बाइक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अनिल कुमार सिंघल तो आर्थिक मंदी जैसी किसी समस्या से स्पष्ट इनकार करते हैं. उनका कहना है कि गाड़ियों की खरीददारी के लिए लोग सुबह ही पहुंच गए. देर रात तक मेले जैसा माहौल रहा और पिछले साल के मुकाबले अधिक गाड़ियां निकली. स्थिति यह है कि मांग के मुकाबले गाड़ियां कम पड़ गई और कंपनी से गाड़ियां मंगवाई गई. फार्मट्रेक कंपनी डीलर जाहिद हुसैन के अनुसार मंदी का दौर छट गया है. दीपावली को देखते हुए सरकार की ओर से ठेकेदारों को पेमेंट किया गया है. वहीं, बची-कुची फसलों का पैसा लोगों तक पहुंच गया है. ऐसे में ट्रैक्टरों की मांग भी बढ़ गई. मुझे लगता है गत साल के मुकाबले अच्छी सेलिंग होगी.

Intro:बांसवाड़ाl दीपावली आते-आते आखिरकार बाजार मंदी की गिरफ्त से बाहर निकल गया और शहर के बाजार ग्राहकों से गुलजार नजर आएl 4 दिन पहले तक व्यापारियों के चेहरे पर बाजार में सन्नाटे को लेकर निराशा छाई हुई थी जो धनतेरस से 1 दिन पहले टूट गई और ग्राहकों की रेलम पेल से उम्मीदें बंध गईl खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी को लेकर खासा चिंतित थाl तीन-चार दिन में अचानक सेंटीमेंट्स चेंज हुए तथा बाजार में लक्ष्मी का फ्लो बढ़ गयाl शुभ मुहूर्त होने से दुपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की बुकिंग से व्यापारी भी हैरत में पड़ गएl हालत यह थी कि धनतेरस पर नई खरीदारी की परंपरा के चलते मेले जैसा माहौल हो गयाl यहां तक कि दुपहिया वाहनों में डिमांड के मुकाबले गाड़ियां कम पड़ गईl गत वर्ष के मुकाबले 15 से लेकर 30% तक बिक्री बढ़ गईl देर रात तक शोरूम खुले रहे और लोग अपने पसंदीदा वाहन मुहूर्त के हिसाब से घर ले जाते दिखेl कुल मिलाकर मंदी मात्र एक होवा नजर आयाl


Body:पिछले लंबे समय से बाजार में आर्थिक मंदी की हवा चल रही थीl इसे लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर से संबंधित व्यापारी खाता टेंशन में नजर आ रहे थेl अब तक 15 से 20 दिन पहले ही बुकिंग की बाढ़ आ जाती थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नजर नहीं आयाl बाजार में ग्राहकों का बहुत कम मूवमेंट देखा जा रहा थाl इस कारण कई व्यापारियों ने अतिरिक्त स्टॉक तक नहीं मंगवायाl 3 से 4 दिन पहले अचानक मार्केट में मूवमेंट बढ़ा और बारात बाजार में ग्राहकी को देखकर व्यापारी वर्ग भी स्तब्ध रह गयाl इसे देखते हुए आनन-फानन में व्यापारियों ने धड़ाधड़ माल मंगाना शुरू कर दिया लेकिन मान के मुकाबले कंपनियां भी सप्लाई करने में असमर्थ दिखीl ईटीवी भारत में धनतेरस के रोज बाजार का हाल जाना तो मंदी जैसा कोई माहौल नजर नहीं आया और बाजार ग्राहकी से गुलजार नजर आएl टीवीएस के ब्रांच मैनेजर शक्ति सिंह के अनुसार बाजार में अचानक ग्राहकी को देखकर हम भी वह चकित रह गएl एक ही दिन में हम करीब 200 गाड़ियां निकाल रहे हैंl हालांकि फसलें खराब जरूर हुई है लेकिन अचानक कुछ दिनों के भीतर मार्केट में उछाल आयाl हमारी करीब 15 से 20 परसेंट सेलिंग बढ़ गईl तैयब हीरो के संचालक डॉ मुनव्वर हुसैन ने बताया कि बाजार का सेंटीमेंट्स 3 से 4 दिन के भीतर बदला हैl मार्केट में अचानक पैसा बढ़ गयाl हालांकि फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है लेकिन उसके बराबर ही कैश पेमेंट में गाड़ियां निकल रही हैl एक ही दिन में 1500 गाड़ियां निकाली गई जो कि रिकॉर्ड हैl कुल मिलाकर 20 से 30% तक गाड़ियां अधिक निकली है जबकि हमें इतनी आस नहीं थीl



Conclusion:महिंद्रा डीलरशिप के ब्रांच मैनेजर अशोक वशिष्ठ ने कहा कि बाजार में पिछले कुछ दिनों के भीतर मूवमेंट बढ़ा हैl ग्राहक अचानक मार्केट में आए हैंl उम्मीद है कि 10 से 15% तक सेल बढ़ेगीl मारुति शोरूम के सेल्स मैनेजर जावेद खान के अनुसार वाकई मार्केट में अचानक उछाल आया हैl छोटे से लेकर बड़े वाहनों में 20 से लेकर 40% तक की बढ़ोतरी हुई हैl जहां तक मेरा मानना है ब्रांड कंपनियों को कभी भी मंदी जैसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता और हमें भी ऐसा कुछ नजर नहीं आयाl हमारी सेल लगातार बनी हुई हैl इस बार सेल पिछले वर्ष के मुकाबले बहुत अच्छी नजर आ रही हैl बजाज भारत बाइक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अनिल कुमार सिंघल तो आर्थिक मंदी जैसी किसी समस्या से स्पष्ट इनकार करते हैंl उनका कहना है कि गाड़ियों की खरीददारी के लिए लोग सुबह ही पहुंच गएl देर रात तक मेले जैसा माहौल रहा और पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक गाड़ियां निकलीl स्थिति यह है कि मांग के मुकाबले गाड़ियां कम पड़ गई और कंपनी से गाड़ियां मंगवाई गईl फार्मट्रेक कंपनी डीलर जाहिद हुसैन के अनुसार मंदी का दौर छट गया हैl दीपावली को देखते हुए सरकार द्वारा ठेकेदारों को पेमेंट किया गया है वहीं बची कुची फसलों का पैसा लोगों तक पहुंच गया है ऐसे में ट्रैक्टरों की मांग भी बढ़ गईl मुझे लगता है गत वर्ष के मुकाबले अच्छी सेलिंग होगीl

वाइट......1. डॉक्टर मुनव्वर हुसैन
.......2. शक्ति सिंह
3. जाहिद हुसैन
4. आशुतोष वशिष्ठ
5. जावेद खान
6. अनिल कुमार सिंघल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.