बांसवाड़ा. जिले में नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक शुक्रवार को हो रही है. बोर्ड बैठक अपराहन 3:00 बजे नगर परिषद के सभाकक्ष में सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में होगी. इसे लेकर सभी वार्ड पार्षदों को सूचित कर दिया गया है. वार्ड पार्षदों का नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों के साथ परिचय करवाने के साथ अपने-अपने वार्ड में रोड लाइट, सड़क, नाली आदि के संबंध में जानकारी ली जाएगी.
सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए वार्ड पार्षदों को क्षेत्र में लगाए गए जमादार सफाई कर्मचारियों के बारे में जानकारी दिए जाने के साथ उनकी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी ली जाएगी. इसके बाद शहर के सभी वार्डों की प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध करते हुए एक मसौदा तैयार किया जाएगा. मसौदे के आधार पर शहर के विकास का रोड मैप तैयार किया जाएगा. इस दृष्टि से इस पहली बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: 'कचरा-कचरा' जिंदगी, नोह कचरा प्लांट से आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान
सभापति त्रिवेदी के अनुसार बैठक में पार्षदों का परिषद कर्मचारियों से परिचय कराए जाने के साथ उनसे उनके वार्ड के बारे में प्राथमिक तौर पर किए जाने वाले कार्यों की सूची मांगी जाएगी. उसी के आधार पर शहर के विकास का खाका तैयार किया जाएगा. इस बारे में सभी वार्ड पार्षदों को सूचित कर दिया गया है.