घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल उपखंड के मूंगाणा ग्राम पंचायत के हंगरी पाड़ा में गुरुवार को नहर में डूबी बालिका का शव घटना के चार दिन बाद घटनास्थल से करीब 12 किलो मीटर दूर लोहारिया थाना क्षेत्र के तोरणा गांव से गुजर रही नहर से बरामद हुआ.
गौरतलब है कि लक्ष्मी पिछले गुरुवार को मवेशी चराने के दौरान नहर में गिर गई थी. मोटागांव थाना अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि गुरुवार को गनोड़ा और लोहारिया थाना क्षेत्र की सीमा पर हंगरिपाड़ा निवासी लक्ष्मी अचानक लापता हो गई. वहीं जब मवेशियों के साथ लक्ष्मी नहीं दिखी तो शान्ती ने लक्ष्मी के परिजनों को इसकी सूचना दी.
परिजनों ने लक्ष्मी को आस-पास ढूंढने के प्रयास किया तो नहर किनारे लक्ष्मी की हंसिया पड़ी हुई मिली. जिस पर परिजनों ने लक्ष्मी के नहर में डूबने की आशंका जताते हुए मोटागांव थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मोटागांव गांव थाना पुलिस ने तत्काल प्रभाव से नहर में जल प्रवाह को बंद करवाया लेकिन नहर में जलप्रवाह बन्द होने में करीब 12 घण्टे का समय लगजाने से दूसरे दिन शुक्रवार को मोटागांव थाना पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने संयुक्त रूप से लक्ष्मी का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: जैन मंदिर में हुई चोरी को लेकर सर्व समाज ने किया प्रदर्शन
करीब 3 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाद घटना के चौथे दिन लक्ष्मी का शव घटना साथ से 1करीब 12 किलोमीटर दूर तोरणा गांव से बरामद हुआ. शव का लोहारिया थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप. परिजनों की रिपोर्ट पर लोहारिया थाना पुलिस ने मामले को जांच शुरू की.