ETV Bharat / state

टैंपो चालकों ने किया प्रदर्शन...यातायात पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप - mbkko

घाटोल के खमेरा कस्बे में टैंपो संचालकों ने यातायात पुलिसकर्मी पर धमकाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे खमेरा थानाप्रभारी ने समझाइश करके मामला शांत कराया.

टैंपो चालकों ने किया प्रदर्शन...यातायात पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 10:30 PM IST

घाटोल (बांसवाडा). खमेरा कस्बे में पुलिस पर मनमानी और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को टैंपो चालक आक्रोशित हो गए. चालकों ने ऑटो का संचालन बंद करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. करीब दो घंटे तक हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद खमेरा सीआई की समझाइश पर चालक शांत हुए.

टैंपो चालकों ने किया प्रदर्शन...यातायात पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के टैंपो चालक यातायात पुलिस के एक जवान पर आए दिन रोककर धमकाने और वसूली करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे. टैंपो चालक एक कतार में खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर खमेरा थानाधिकारी देवीलाल मौके पर पहुंचे. इस पर यातायात चालकों ने अपनी समस्या बताते हुए यातायात पुलिसकर्मी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस पर सीआई ने थाने में रिपोर्ट देने को कहा और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद टैंपो चालक शांत हुए.

घाटोल (बांसवाडा). खमेरा कस्बे में पुलिस पर मनमानी और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को टैंपो चालक आक्रोशित हो गए. चालकों ने ऑटो का संचालन बंद करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. करीब दो घंटे तक हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद खमेरा सीआई की समझाइश पर चालक शांत हुए.

टैंपो चालकों ने किया प्रदर्शन...यातायात पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के टैंपो चालक यातायात पुलिस के एक जवान पर आए दिन रोककर धमकाने और वसूली करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे. टैंपो चालक एक कतार में खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर खमेरा थानाधिकारी देवीलाल मौके पर पहुंचे. इस पर यातायात चालकों ने अपनी समस्या बताते हुए यातायात पुलिसकर्मी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस पर सीआई ने थाने में रिपोर्ट देने को कहा और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद टैंपो चालक शांत हुए.

Intro:घाटोल (बांसवाडा)- खमेरा कस्बे में पुलिस की मनमानी वसूली और प्रताडऩा से परेशान टैंपो चालक शुक्रवार को आक्रोशित हो उठे। चालकों ने ऑटो संचालन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे बवाल के बाद खमेरा सीआई की समझाइश पर चालक शांत हुए। Body:घाटोल क्षेत्र के टेंपो चालक पिछले कुछ दिनों से यातायात पुलिस से जुड़े एक जवान की ओर से आए दिन ऑटो रोककर धमकाने और रुपए वसूलने से त्रस्त थे। इसे लेकर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सभी लामबंद हुए और खमेरा बस स्टैंड के पास कतार में टैंपो खड़े कर प्रदर्शन शुरू किया।
इसकी जानकारी पर खमेरा सीआई देवीलाल मौके पर पहुंचे। यहां चालकों ने बताया कि थाने से यातायात व्यवस्था में दो जवान लगाए गए हैं, जिनमें से एक तनवीरसिंह हर सप्ताह टैंपो रोककर 100-100 रुपए वसूल रहा है, जिसकी रसीद भी नहीं दी जा रही। इनकार पर गालीगलौज कर धमकाया जा रहा है, जिससे सभी परेशान हैं। इस पर सीआई ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट देने को कहा और भरोसा दिलाया कि उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। करीब दो घंटे प्रदर्शन के बाद चालक शांत हुए।Conclusion:पुलिस का अपना तर्क
इस बारे में चर्चा पर सीआई देवीलाल का कहना है कि क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने पर पुलिसकर्मी ने चालान बनाए होंगे। क्षेत्र में 30 से ज्यादा टैंपो संचालित है, जिनमें 5-6 चालकों के पास ही लाइसेंस है। संभव है, इनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी या चालान बनाने से असंतोष उपजा होगा। पुलिस मामले की जांच करवा रही है।अगर जोस दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बाईट- गटुलाल (ऑटो चालक)
तनवीर सिंह ( ट्रेफिक पुलिस)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.