बांसवाड़ा. प्रदेश भर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना जारी है. इसी के तहत बांसवाड़ा में शुक्रवार को पांचवें दिन कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना जारी रहा. धरना प्रदर्शकारियों की मांग है कि संविदा अवधि के साथ ही उनका मानदेय भी बढ़ाया जाए.
धरने पर बैठे ऑपरेटरों का कहना है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि नहीं बढ़ाई गई थी, जिसको लेकर वे लोग धरने पर बैठे है. इसके साथ ही ऑपरेटर लंबे समय से 8500 रुपए वेतन पर ही काम कर रहे हैं. संविदा अवधि के साथ मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर चिकित्सा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं.
ये पढ़ेंः बांसवाड़ा: कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का धरना चौथे दिन भी जारी, किया सद्बुद्धि यज्ञ
संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि सरकार ने आंदोलन को देखते हुए आदेश जारी कर दिया गया था, लेकिन बड़ी संख्या में पदों में कटौती कर दी गई है. जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. हमारी मांग है कि पूर्व के सभी पदों को इसमें शामिल किया जाए और मानदेय में वृद्धि की जाए.
ये पढ़ेंः न्यू पेंशन स्कीम और ठेका पद्धति पर कर्मचारी संगठन नाराज, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटरों के प्रदेशभर में किए जा रहे आंदोलन को देखते हुए सरकार की ओर से संविदा अवधि बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन इस आदेश में बड़ी संख्या में पदों में कटौती कर दी गई. जिससे कई ऑपरेटर बेरोजगार हो सकते हैं. बांसवाड़ा जिले में 80 पदों को ही स्वीकृति मिली है, जबकि यहां पर 100 से अधिक ऑपरेटर काम कर रहे हैं. इसको लेकर संगठन की मांग है कि संविदा अवधि बढ़ाने में जिन पदों की कटौती की गई है, उन्हें भी शामिल करते हुए आदेश जारी किया जाए.