ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : मनमोहक हुआ हरो डैम का दृश्य...बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे लोग - Banswara Rain News

बांसवाड़ा जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हो गई है. बता दें कि 21 फीट भराव क्षमता वाला हरो डैम इस वर्ष पिछले साल से 6 दिन पहले ही छलक गया. हरो डैम के छलक जाने से वहां पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच पिकनिक मना रहे है.

बांसवाड़ा न्यूज, हरोडेम न्यूज, Banswara News, Harodem News
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 9:24 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हो गई है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते घाटोल के हरोडेम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. वहीं घाटोल उपखंड का यह सबसे बड़ा हरो डैम शुक्रवार को छलक गया.

मनमोहक हुआ हरो डैम का दृश्य

जानकारी के अनुसार 21 फीट भराव क्षमता वाला हरो डैम इस वर्ष पिछले साल से 6 दिन पहले ही छलक गया. कुल 21 फीट भराव क्षमता वाले हरोडेम का गुरूवार देर शाम तक 21 फीट पानी आवक हुई थी. बता दें कि घाटोल के हरोडेम में पानी की भराव क्षमता कुल 464 एमसीएफटी है. वहीं शुक्रवार सुबह तक 464 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक होने के साथ ही डेम पर आधा फीट पानी की चादर चली.

पढ़ें- प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश, रेड अलर्ट जारी

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 22 अगस्त को हरोडेम छलका था, परंतु इस वर्ष अच्छी बारिश के होने से डेम 6 दिन पूर्व ही छलक गया है. हरोडेम के छलक जाने से वहां पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच पिकनिक मना रहे है.

घाटोल (बांसवाड़ा). पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हो गई है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते घाटोल के हरोडेम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. वहीं घाटोल उपखंड का यह सबसे बड़ा हरो डैम शुक्रवार को छलक गया.

मनमोहक हुआ हरो डैम का दृश्य

जानकारी के अनुसार 21 फीट भराव क्षमता वाला हरो डैम इस वर्ष पिछले साल से 6 दिन पहले ही छलक गया. कुल 21 फीट भराव क्षमता वाले हरोडेम का गुरूवार देर शाम तक 21 फीट पानी आवक हुई थी. बता दें कि घाटोल के हरोडेम में पानी की भराव क्षमता कुल 464 एमसीएफटी है. वहीं शुक्रवार सुबह तक 464 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक होने के साथ ही डेम पर आधा फीट पानी की चादर चली.

पढ़ें- प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश, रेड अलर्ट जारी

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 22 अगस्त को हरोडेम छलका था, परंतु इस वर्ष अच्छी बारिश के होने से डेम 6 दिन पूर्व ही छलक गया है. हरोडेम के छलक जाने से वहां पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच पिकनिक मना रहे है.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा)- घाटोल उपखंड का सबसे बड़ा हरोडेम शुक्रवार को छलक गया| कुल 21 फिट भराव क्षमता वाला हरोडेम इस वर्ष पिछले साल से 6 दिन पूर्व ही छलक गया|Body:पिछले दिनों की लगातार बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालो में पानी की अच्छी आवक के चलते घाटोल के हरोडेम का जलस्तर तेज़ी से.बढ़ने लगा है| कुल 21 फिट भराव क्षमता वाले हरोडेम का गुरूवार देर शाम तक 21 फिट पानी आवक हुई थी
हरोडेम में कुल 464 एम.सी.एफ.टी पानी की भराव क्षमता है शुक्रवार सुबह तक 464 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक होने के साथ ही डेम पर आधा फिट पानी की चादर चली|पिछले वर्ष 22अगस्त को हरोडेम छलका था इस वर्ष अच्छी बारिश के होने से डेम 6दिन पूर्व ही छलक गयाConclusion:हरोडेम पर लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे हे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.