बांसवाड़ा. गढ़ी थाना क्षेत्र के नया तालाब गांव में एक 58 वर्षीय किराना व्यापारी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर (Shopkeeper set fire himself by sprinkling petrol in Banswara) लिया. किसी तरह आसपास के लोगों ने आग बुझाई और उसे बांसवाड़ा अस्पताल लेकर गए. वहां से उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया है.
व्यापारी करीब 90 फीसदी तक झुलस गया था. परिजनों के अनुसार अचानक उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. नया तालाब निवासी हेमचंद ने बताया के उनके 58 वर्षीय चाचा खाटू राम बामणिया बीते 4 वर्ष से मानसिक रूप से परेशान हैं. कभी भी अचानक उनको दौरा पड़ता है और वह अजीब हरकतें करने लगते हैं. रविवार शाम वे अपनी किराने की दुकान पर बैठे हुए थे. तभी दुकान के अंदर रखी पेट्रोल की कैन बाहर लेकर आए और खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस से आग लगा ली. आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया.
पढ़ें: दोस्तों द्वारा पेट्रोल छिड़क आग लगाने से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से झुलसे खाटू राम को परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए. वहां से उन्हें सीधे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. उपचार करने वाले डॉक्टर का कहना था खाटू राम करीब 90 फीसदी झुलस गए हैं. महात्मा गांधी अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली तो वे तत्काल पीड़ित को देखने पहुंचे. परिजन कुछ ही देर में उन्हें उदयपुर रेफर करा कर ले गए हैं. इस कारण थाने को रिपोर्ट भेज दी है.