बांसवाड़ा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस के महंगाई राहत कैंप पर बड़ा हमला बोला है. जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पहले पूर्व वसुंधरा सरकार की योजनाओं को बंद किया और अब उन्हीं के नाम पर राहम कैंप लगा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि गहलोत सरकार केंद्र की योजनाओं को अपना मुखौटा लगाकर पेश कर रही है.
जिले में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार के महंगाई राहत कैंप पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व वसुंधरा सरकार की कई योजनाओं को पहले बंद किया गया. अब उन्हीं के नाम पर राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. जोशी ने कहा कि इस सरकार में कार्यकर्ता विधायक पर, विधायक मंत्री पर, मंत्री पूर्व मंत्री पर, पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं. यही नहीं पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक ब्यूरोक्रेसी में बड़े-बड़े अधिकारी सचिव तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और जेल भी जा रहे हैं. सरकार अपनों से ही घिरी हुई है, जनता के काम ही नहीं कर पा रही.
पढ़ेंः बीजेपी जनाक्रोश सभा और घेरावः सीपी जोशी का आरोप, गहलोत सरकार ने जनता को केवल धोखा दिया
वसुंधरा राजे के समय पर बिजली बिल में 10000 की छूट दी जाती थी, पहले उसे बंद कर दिया. अब उसी बिजली के नाम पर राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. डीजल-पेट्रोल पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगा राजस्थान में है. गरीब को यह एहसास कैसे करा जाए कि हम तुम्हें राहत दे रहे हैं. इसके लिए यह राहत कैंप आयोजित हो रहे हैं. केंद्र की तमाम योजनाएं हैं, जिन पर गहलोत ने अपना मुखौटा लगा दिया है. हजारों करोड़ रुपए टैक्स के रूप में लगाकर वर्तमान सरकार कुछ करोड़ रुपए जनता में राहत के रूप में बांट रही है.
संगठन में बदलाव से नहीं किया इनकारः जब उनसे संगठन में बदलाव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं पूरे प्रदेश में प्रवास कर रहा हूं. संगठन में बदलाव जरूरी होगा, तो वह भी देखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को जहरीला सांप बोल रहे हैं. ऐसी निकृष्ट राजनीति और राजनीतिक बयान पहले न कभी आए हैं और न कभी आएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी नहीं छोड़ा है.
बीजेपी में नहीं है गुटबाजीः उन्होंने कहा बीजेपी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है. सभी मोदी की नीतियों के साथ काम कर रहे हैं. इतनी बड़ी पार्टी है. लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता हैं. कहीं थोड़ा बहुत मनमुटाव हो सकता है. जो प्रदेश नेतृत्व तय करेगा उसके लिए तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमेशा तैयार रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी इस समय पूरी तैयारी के साथ चुनाव में जुटी हुई है.
दो दिवसीय यात्रा पर बांसवाड़ा में हैं जोशीः जोशी दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार रात्रि करीब 11 बजे बांसवाड़ा पहुंचे. हालांकि उनका कार्यक्रम शाम 6ः30 बजे पहुंचने का था. इस यात्रा के दौरान दूसरे दिन सुबह माता त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे बीजेपी के कोषाध्यक्ष सुशील जैन के घर पहुंचे. यहां भोजन करने से पहले उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसके बाद वे महा घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे.