घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के टीएसपी क्षेत्र उदयपुर संभाग में रीट में 13 सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ आदि क्षेत्रों से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन.
इसी क्रम में अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन राजस्थान और बुनकर समाज घाटोल की ओर से टीएसपी क्षेत्र उदयपुर संभाग में अनुसूचित जाति वर्ग को रीट में 36 फीसदी और टीएसपी क्षेत्र में 16 फीसदी आरक्षण सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर घाटोल SDM बिंदुबाला राजावत के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा में फिर पेंडिंग रह गए देसी शराब के ठेके, ठेकेदारों ने नहीं दिखाई रुचि
अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन, बुनकर समाज घाटोल और समस्त SC समाज ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से टीएसपी क्षेत्र में एससी वर्ग को रीट में 36 फीसदी आरक्षण, सरकारी और अर्द्ध सरकारी नौकरियों में संविधान के अनुसार 16 फीसदी आरक्षण, 65 फीसदी से अधिक अंक आने वाली SC वर्ग की बालिकाओं को स्कूटी योजना का लाभ, सामान्य वरीयता में आने वाले SC वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य कोटे में सम्मिलित करने, नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्ष सीट में स्थान देने, मेडिकल, इंजीनियरिंग, राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी अधीनस्थ शिक्षा सेवा और अन्य सेवाओं में राज्य की जनसंख्या अनुपात 16 फीसदी आरक्षण, टीएसपी क्षेत्र में प्रधान, सरपंच, जिला प्रमुख, विधानसभा पद पर निर्वाचित होने का अधिकार से वंचित रखा जा रहा है, जो असवैधानिक होने के साथ मौलिक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. जिसे अविलम्ब राजस्थान की 16 फीसदी जनसंख्या के अनुपात में निर्वाचित होने का अधिकार प्रदान किया जाए. इसके साथ ही 13 सूत्रीय मांगों को लागू करने की मांग की है.