ETV Bharat / state

बांसवाड़ा बवाल : मृतक गौरव भट्ट के परिवार को 51 लाख और सरकारी नौकरी की मांग...

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी कस्बे में 16 अक्टूबर को बवाल के बाद एक युवक घायल हो गया था, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई. तभी से पूरे कस्बे में बवाल हो रहा है. वार्ता के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें मृतक गौरव भट्ट के परिवार को 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग रखी गई है.

rajasthan banswara news
बांसवाड़ा बवाल
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:04 PM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के गढ़ी कस्बे में 16 अक्टूबर को झंडा लगाने के दौरान विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते चाकूबाजी हुई और इसमें 6 लोग घायल हो गए. इस घटना में एक युवक गौरव भट्ट गंभीर घायल हो गया, जिसे गढ़ी से बांसवाड़ा और इसके बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया था. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग गढ़ी कस्बे में इकट्ठे हैं. मौके के हालात को देखते हुए सुबह 5:00 बजे से इंटरनेट बंद कर दिया गया है जो कि अनिश्चितकाल के लिए है. वहीं, प्रदर्शन भी लगातार जारी है.

पढ़ें : चित्तौड़गढ़ : बंगाली चिकित्सक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

शव सड़क पर रखकर हो रहा प्रदर्शन...

शुक्रवार दोपहर में उदयपुर से गौरव भट्ट का शव गढ़ी परतापुर कस्बे में पहुंचा. शव को थाने से कुछ ही दूरी पर रोड पर रखकर प्रदर्शन हो रहा है. अब इस मामले में संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में दोनों पक्षों के बीच एक वार्ता चल रही है.

वार्ता में पूर्व मंत्री से लेकर विधायक...

पीड़ित परिवार व अन्य लोगों की ओर से पूर्व मंत्री भवानी जोशी, वर्तमान भाजपा विधायक कैलाश मीणा, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया, पूर्व विधायक रमेश पंड्या और कांता भील मौजूद हैं. पीड़ित पक्ष की ओर से मृतक गौरव के परिवार को 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी और आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की मांग की जा रही है.

संभागीय आयुक्त और IG भी पहुंचे मौके पर...

उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के साथ ही आईजी हिंगलाज दान चारण भी गढ़ी कस्बे में पहुंचे हुए हैं. वहीं, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी राजेश मीणा व तमाम अफसर मौके पर मौजूद हैं.

बांसवाड़ा. राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के गढ़ी कस्बे में 16 अक्टूबर को झंडा लगाने के दौरान विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते चाकूबाजी हुई और इसमें 6 लोग घायल हो गए. इस घटना में एक युवक गौरव भट्ट गंभीर घायल हो गया, जिसे गढ़ी से बांसवाड़ा और इसके बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया था. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग गढ़ी कस्बे में इकट्ठे हैं. मौके के हालात को देखते हुए सुबह 5:00 बजे से इंटरनेट बंद कर दिया गया है जो कि अनिश्चितकाल के लिए है. वहीं, प्रदर्शन भी लगातार जारी है.

पढ़ें : चित्तौड़गढ़ : बंगाली चिकित्सक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

शव सड़क पर रखकर हो रहा प्रदर्शन...

शुक्रवार दोपहर में उदयपुर से गौरव भट्ट का शव गढ़ी परतापुर कस्बे में पहुंचा. शव को थाने से कुछ ही दूरी पर रोड पर रखकर प्रदर्शन हो रहा है. अब इस मामले में संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में दोनों पक्षों के बीच एक वार्ता चल रही है.

वार्ता में पूर्व मंत्री से लेकर विधायक...

पीड़ित परिवार व अन्य लोगों की ओर से पूर्व मंत्री भवानी जोशी, वर्तमान भाजपा विधायक कैलाश मीणा, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया, पूर्व विधायक रमेश पंड्या और कांता भील मौजूद हैं. पीड़ित पक्ष की ओर से मृतक गौरव के परिवार को 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी और आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की मांग की जा रही है.

संभागीय आयुक्त और IG भी पहुंचे मौके पर...

उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के साथ ही आईजी हिंगलाज दान चारण भी गढ़ी कस्बे में पहुंचे हुए हैं. वहीं, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी राजेश मीणा व तमाम अफसर मौके पर मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.