ETV Bharat / state

कुशलगढ़ के 6 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव - lockdown in banswara

बांसवाड़ा में पिछले दो दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. ऐसे में कुशलगढ़ के 59 में से 6 पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही प्रशासन ने भी कुछ राहत की सांस ली है.

कोरना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव, corona positive report negative
क्रमित लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:00 AM IST

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर परेशान प्रशासन के लिए अच्छी खबर है. बांसवाड़ा शहर में महिला रोगी को छोड़कर पिछले 2 दिन से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है. वहीं कुशलगढ़ के 59 में से 6 पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

हालांकि कुशलगढ़ में एक महिला रोगी के फिर से कोरोना की चपेट में आने की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल कुशलगढ़ के साथ-साथ बांसवाड़ा के 1 वार्ड में चिकित्सा विभाग द्वारा संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग लेने का काम अब भी पूर्ववत चलाया जा रहा है.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: क्वारंटाइन में रूपाराम नहीं बैठे खाली...'परिंदों' के लिए बना दिया नायाब 'आशियाना'

बांसवाड़ा के वार्ड पांच में न्यू हाउसिंग बोर्ड में 17 अप्रैल को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही पूरे वार्ड में कर्फ्यू है और चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपल लेने में जुटा है. फिलहाल महिला में संक्रमण कैसे फैला? विभाग इसकी पड़ताल करने में जुटा है.

सर्दी-खांसी सहित जो भी व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है, विभाग की टीम उसका सैंपल ले रही है. पता चला है कि महिला का उदयपुर में उपचार चल रहा है और वहां फिर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उसका दोबारा टेस्ट होगा. उसकी रिपोर्ट के बाद ही विभागीय अधिकारी कोई नतीजा निकाल पाएंगे.

पढ़ेंः करौली के लेखराज कोरोना वॉरियर बन दिल्ली में दे रहे अपनी सेवा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार ने कुशलगढ़ के 6 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि करते हुए बताया कि 59 में से 4 रोगियों को बांसवाड़ा भेज दिया गया है और 2 और नेगेटिव रोगियों को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ की अन्य महिला रोगी की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव के बाद नेगेटिव आ गई. इसके बाद भी उदयपुर टीम द्वारा कुछ लक्षणों के आधार पर उसका फिर से सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव आया.

पढ़ें- जयपुरः हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 700 लीटर वॉश नष्ट

सीएमएचओ के अनुसार इस महिला के फिर से पॉजिटिव होने के साथ ही कुशलगढ़ में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 60 तक पहुंच गई है, लेकिन अब वहां स्थिति नियंत्रण में है और पिछले 1 सप्ताह से कोई नया रोगी नहीं आया है. फिलहाल विभाग की टीमें कुशलगढ़ और बांसवाड़ा में घर-घर पहुंचकर संदिग्ध रोगियों के सर्वे और सैंपल लेने के काम में जुटी है.

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर परेशान प्रशासन के लिए अच्छी खबर है. बांसवाड़ा शहर में महिला रोगी को छोड़कर पिछले 2 दिन से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है. वहीं कुशलगढ़ के 59 में से 6 पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

हालांकि कुशलगढ़ में एक महिला रोगी के फिर से कोरोना की चपेट में आने की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल कुशलगढ़ के साथ-साथ बांसवाड़ा के 1 वार्ड में चिकित्सा विभाग द्वारा संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग लेने का काम अब भी पूर्ववत चलाया जा रहा है.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: क्वारंटाइन में रूपाराम नहीं बैठे खाली...'परिंदों' के लिए बना दिया नायाब 'आशियाना'

बांसवाड़ा के वार्ड पांच में न्यू हाउसिंग बोर्ड में 17 अप्रैल को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही पूरे वार्ड में कर्फ्यू है और चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपल लेने में जुटा है. फिलहाल महिला में संक्रमण कैसे फैला? विभाग इसकी पड़ताल करने में जुटा है.

सर्दी-खांसी सहित जो भी व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है, विभाग की टीम उसका सैंपल ले रही है. पता चला है कि महिला का उदयपुर में उपचार चल रहा है और वहां फिर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उसका दोबारा टेस्ट होगा. उसकी रिपोर्ट के बाद ही विभागीय अधिकारी कोई नतीजा निकाल पाएंगे.

पढ़ेंः करौली के लेखराज कोरोना वॉरियर बन दिल्ली में दे रहे अपनी सेवा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार ने कुशलगढ़ के 6 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि करते हुए बताया कि 59 में से 4 रोगियों को बांसवाड़ा भेज दिया गया है और 2 और नेगेटिव रोगियों को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ की अन्य महिला रोगी की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव के बाद नेगेटिव आ गई. इसके बाद भी उदयपुर टीम द्वारा कुछ लक्षणों के आधार पर उसका फिर से सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव आया.

पढ़ें- जयपुरः हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 700 लीटर वॉश नष्ट

सीएमएचओ के अनुसार इस महिला के फिर से पॉजिटिव होने के साथ ही कुशलगढ़ में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 60 तक पहुंच गई है, लेकिन अब वहां स्थिति नियंत्रण में है और पिछले 1 सप्ताह से कोई नया रोगी नहीं आया है. फिलहाल विभाग की टीमें कुशलगढ़ और बांसवाड़ा में घर-घर पहुंचकर संदिग्ध रोगियों के सर्वे और सैंपल लेने के काम में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.