ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे बोलीं- झूठ बोलकर सत्ता में आए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया - Rajasthan Hindi news

Rajasthan Election 2023, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचीं. यहां उन्होंने गढ़ी व बांसवाड़ा शहर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

vasundhara raje targets ashok gehlot goverment
बांसवाड़ा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जनसभा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 11:05 AM IST

बांसवाड़ा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जनसभा

बांसवाड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आईं हैं. गुरुवार देर रात उन्होंने शहर के गांधी मूर्ति क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है और किसानों के कर्ज भी माफ नहीं किए गए हैं. इससे पहले उन्होंने गढ़ी क्षेत्र में भी सभा की, जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत आचार संहिता लगने के बाद पहली बार कोई स्टार प्रचारक बांसवाड़ा पहुंचा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को पहले गढ़ी क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया, इसके बाद उन्होंने बांसवाड़ा शहर में सभा की. गढ़ी में पार्टी प्रत्याशी कैलाश मीणा के लिए उन्होंने सभा में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में 19 बार पेपर लीक हुए हैं. इससे सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों बेरोजगारों का सपना छिन गया. उन्होंने कहा इन सब षड्यंत्र में आपके क्षेत्र का भी एक व्यक्ति शामिल था. राजे ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनेगी और आप सबकी भाजपा की ओर से मदद की जाएगी.

पढ़ें : वसुंधरा राजे बोलीं- राज्य में 19 बार लीक हुए पेपर, यहां चरम पर है भ्रष्टाचार

कागदी का किया जाएगाा सौंदर्यीकरण : बांसवाड़ा शहर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा शहर के बीच से कागदी नदी निकलती है. इसका सौंदर्यीकरण उनकी ओर से किया जाएगा. साथ ही माही बांध का पानी छोटी सरवन दानपुर क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा. विद्यालय और हॉस्टल को आधुनिक बनाया जाएगा. राजे ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार 100 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, जबकि बिजली कंपनियों को 95 हजार करोड़ रुपए का घाटा है. उन्होंने बीजेपी से अलग होकर निर्दलीय पर्चा भरने वाले बाद में नाम वापस लेने वाले हकरु से भी एक होटल में मुलाकात कीं.

आज त्रिपुर सुंदरी का करेंगी दर्शन : वसुंधरा राजे शुक्रवार को माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाएंगीं और वहां पूजा-अर्चना करेंगीं. उन्होंने बांसवाड़ा की पांच विधानसभा सीटों में से दो के प्रत्याशियों के लिए जनसभा की हैं. इधर, देर रात जब गांधी मूर्ति क्षेत्र में राजे की सभा हुई तो सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और जनता मौजूद रही. बता दें कि बांसवाड़ा से पूर्व मंत्री धन सिंह रावत बीजेपी के लिए चुनावी मैदान में हैं.

बांसवाड़ा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जनसभा

बांसवाड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आईं हैं. गुरुवार देर रात उन्होंने शहर के गांधी मूर्ति क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है और किसानों के कर्ज भी माफ नहीं किए गए हैं. इससे पहले उन्होंने गढ़ी क्षेत्र में भी सभा की, जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत आचार संहिता लगने के बाद पहली बार कोई स्टार प्रचारक बांसवाड़ा पहुंचा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को पहले गढ़ी क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया, इसके बाद उन्होंने बांसवाड़ा शहर में सभा की. गढ़ी में पार्टी प्रत्याशी कैलाश मीणा के लिए उन्होंने सभा में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में 19 बार पेपर लीक हुए हैं. इससे सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों बेरोजगारों का सपना छिन गया. उन्होंने कहा इन सब षड्यंत्र में आपके क्षेत्र का भी एक व्यक्ति शामिल था. राजे ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनेगी और आप सबकी भाजपा की ओर से मदद की जाएगी.

पढ़ें : वसुंधरा राजे बोलीं- राज्य में 19 बार लीक हुए पेपर, यहां चरम पर है भ्रष्टाचार

कागदी का किया जाएगाा सौंदर्यीकरण : बांसवाड़ा शहर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा शहर के बीच से कागदी नदी निकलती है. इसका सौंदर्यीकरण उनकी ओर से किया जाएगा. साथ ही माही बांध का पानी छोटी सरवन दानपुर क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा. विद्यालय और हॉस्टल को आधुनिक बनाया जाएगा. राजे ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार 100 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, जबकि बिजली कंपनियों को 95 हजार करोड़ रुपए का घाटा है. उन्होंने बीजेपी से अलग होकर निर्दलीय पर्चा भरने वाले बाद में नाम वापस लेने वाले हकरु से भी एक होटल में मुलाकात कीं.

आज त्रिपुर सुंदरी का करेंगी दर्शन : वसुंधरा राजे शुक्रवार को माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाएंगीं और वहां पूजा-अर्चना करेंगीं. उन्होंने बांसवाड़ा की पांच विधानसभा सीटों में से दो के प्रत्याशियों के लिए जनसभा की हैं. इधर, देर रात जब गांधी मूर्ति क्षेत्र में राजे की सभा हुई तो सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और जनता मौजूद रही. बता दें कि बांसवाड़ा से पूर्व मंत्री धन सिंह रावत बीजेपी के लिए चुनावी मैदान में हैं.

Last Updated : Nov 17, 2023, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.