बांसवाड़ा. जिले में गुरुवार को राजनीति अपने चरम पर रही. बांसवाड़ा विधानसभा से राज्य मंत्री और विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने अपना नामांकन दो सेट में दाखिल किया. वहीं बागीदौरा एसडीम के समक्ष कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया और भाजपा प्रत्याशी कृष्णा कटारा ने भी नामांकन दाखिल किए. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी कृष्णा कटारा के कार्यक्रम में पहुंचे पर उन्होंने सभा को संबोधित नहीं किया.
गुरुवार को बांसवाड़ा में राजनीतिक हलचल की शुरूआत माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में हुई. जहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. बागीदौरा प्रत्याशी कृष्णा कटारा के नामांकन से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मुंडा माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर हेलीपैड पहुंचे. मुंडा कृष्णा कटारा की सभा में तो पहुंचे, लेकिन उन्होंने सभा को संबोधित नहीं किया और वह अगले कार्यक्रम के लिए यहां से रवाना हो गए. वहीं बागीदौरा एसडीएम के समक्ष भाजपा प्रत्याशी कृष्णा कटारा और कैबिनेट मंत्री मालवीया ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
लोकतंत्र में राजनीतिक पार्टियां आएंगी, सबसे पुरानी कांग्रेस: पर्चा दाखिल करने के बाद कैबिनेट मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया ने कहा कि भले ही क्षेत्र में नई-नई राजनीतिक पार्टियां आ रही हैं, लेकिन प्रजातंत्र में उनका भी स्वागत है. सबसे पुरानी पार्टी तो कांग्रेस है, जिसने मुझे मौका दिया है. उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से मानकर चलिए की इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.
पढ़ें: चौरासी, आसपुर से भाजपा तो डूंगरपुर से बीटीपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन
यहां कोई विकास नहीं हुआ: अपने नामांकन के दौरान कटारा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, रोजगार सभी प्रकार की समस्याएं हैं. कोई विकास भी नहीं हुआ है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच पहुंची है. आगे इन्हीं मुद्दों को रखकर चुनाव लड़ेंगी.
पानी और शिक्षा के क्षेत्र में काम करूंगा: बांसवाड़ा विधायक और टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने हजारों समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बामनिया अपने गांव मलवासा से एक मोटरसाइकिल पर रोड शो करते हुए बांसवाड़ा पहुंचे और फिर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की गहलोत सरकार की हर योजना को लोगों के बीच में पहुंचाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बार चुनाव जीतेंगे और इस बार शिक्षा और पानी के क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर जबरदस्त काम करेंगे.