बांसवाड़ा. आगामी 16 मई को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम का (Rahul Gandhi visit Beneshwar Dham on May 16) दौरा करेंगे. यहां वह 132 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा (Rahul Gandhi will address public meeting in banswara) को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए 3 मंत्री इस समय बांसवाड़ा में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. पार्टी कार्यालय में बुधवार सुबह से ही वे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सलाह-मश्विरा कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम गहलोत भी शाम को बेड़ेश्वर धाम पहुंचे.
बांसवाड़ा शहर के कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक को जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया और टीएडी अर्जुन सिंह बामणिया ने भी संबोधित किया. इस दौरान तीनों मंत्रियों का एक ही बात पर जोर था कि किसी भी हाल में बांसवाड़ा में राहुल गांधी का दौरा ऐतिहासिक होना चाहिए. यह दौरान चिंतन शिविर के ठीक अगले दिन है.
इस कार्यक्रम में राहुल गांधी बेणेश्वर धाम का दौरा करेंगे और यहां बनने वाले 125 करोड़ क लागत से बनने वाले एक हाई लेवल पुल का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एक जनसभा को भी वे संबोधित करेंगे. इस जनसभा में सर्वाधिक भीड़ बांसवाड़ा से जुटाई जाएगी जबकि पड़ोसी जिले डूंगरपुर, प्रतापगढ़ उदयपुर से भी लोगों को लाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं.
लाखों लोग पहुंचेंगे, ऐतिहासिक होगी रैली
जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य जब भी बांसवाड़ा आता है तो वह रैली ऐतिहासिक होती है. यह रैली भी ऐतिहासिक होगी और लाखों लोग इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही प्रभारी अजय माकन व अन्य वरिष्ठ नेता भी आएंगे. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने जो ऐतिहासिक बजट पेश किया है यह रैली एक प्रकार से उसका धन्यवाद होगी. कांग्रेस इस बात पर जोर दे रही है कि इस रैली में 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाए.
पढ़ें. राजस्थानः उदयपुर में चिंतन के बाद कांग्रेस साधेगी आदिवासी बाहुल्य सीटें...बनाई ये योजना
सीएम भी पूरी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे
जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बताया कि रैली ऐतिहासिक ही होगी. इसकी तैयारियों की मॉनिटरिंग स्वयं सीएम अशोक गहलोत कर रहे हैं. सीएम गहलोत उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और यहीं से वह बांसवाड़ा के लिए अपने चार्टर से रवाना हो जाएंगे. उन्होंने कहा यहां पर जो पुल बनने जा रहा है उससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. जब से क्षेत्र के लोगों को पता चला है कि राहुल गांधी इसका शिलान्यास करेंगे तो उनमें गजब का उत्साह है. रैली में भारी भीड़ मौजूद रहेगी.
पढ़ें. कांग्रेस पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित होगा चिंतन शिविर: वेणुगोपाल
तापमान में गिरावट नहीं आई तो हो सकती है दिक्कत
बांसवाड़ा जिले का तापमान इस समय 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है. यदि इसमें जल्द गिरावट नहीं आई तो निश्चित रूप से रैली में एक बड़ी दिक्कत मौसम भी रहेगा. इतनी ज्यादा तापमान में प्रॉपर जनसंपर्क भी नहीं हो पाएगा और लोगों को लाना इतना आसान भी नहीं है. पहाड़ों से घिरे बांसवाड़ा में जब तापमान इतना ज्यादा होता है तो इसका एहसास कुछ और ही अधिक होता है.
सीएम गहलोत पहुंचे बेड़ेश्वर धाम, तैयारियों का लिया जायजा
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद 16 मई को राहुल गांधी के प्रस्तावित बेणेश्वर धाम दौरे की तैयारी की जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शाम को धाम पहुंचे. मुख्यमंत्री गहलोत के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ थे. दोनों के हेलीकॉप्टर से बेणेश्वर धाम पहुंचने पर प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया, मंत्री अर्जुन बामणिया समेत अन्य कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा की आदिवासी अंचल से गांधी परिवार का खास लगाव रहा है.
बेणेश्वर धाम के विकास और पहुंच को आसान बनाने में 132 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल राहत देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वांगड़ की हवा बदल रही है ये खुशी की बात है. राज्य सरकार ने 4 बजट पेश किए और सभी में वांगड़ क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजनाएं शुरू की गईं. सीएम ने बिजली संकट को लेकर कहा कि देश के 16 राज्यों में बिजली की कमी चल रही है, लेकिन केंद्र सरकार कोयला नहीं दे रही. राज्य सरकार ने बिजली पर 50 यूनिट फ्री कर लोगों को राहत दी है. आज 1 हजार रुपए तक के बिल जीरों हो गए हैं. देश में पेट्रोल-डीजल के भाव के साथ महंगाई बढ़ रही है, जिससे आम जनता परेशान है.
सीएम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने राज्यों को मिलने वाला बजट का हिस्सा भी खत्म कर दिया है. बावजूद राज्य सरकार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. सभा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत सभी कांग्रेस नेताओ ने राहुल गांधी के सभा स्थल और व्यवथाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हेलीपेड से लेकर सभा स्थल तक के लिए कई दिशा-निर्देश दिए हैं.