ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के इस गांव के नौतरे में झगड़ा, 12 लोग घायल - Banswara Latest news

बांसवाड़ा में सामाजिक कार्यक्रम में झगड़ा हो गया. इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Quarrel between Nautre of Badvi village
Quarrel between Nautre of Badvi village
author img

By

Published : May 15, 2023, 1:17 PM IST

Updated : May 15, 2023, 2:00 PM IST

बांसवाड़ा. जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित बड़वी गांव में रविवार देर रात सामाजिक कार्यक्रम में झगड़ा हो गया. बच्चों से शुरू हुआ झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया और इसमें कई लोग घायल हो गए. इनमें से घायल 12 लोगों को महात्मा गांधी अस्पताल में रात करीब 1:30 बजे भर्ती कराया है.

महात्मा गांधी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे एक के बाद एक घायलों को अस्पताल लाया गया. देखते ही देखते इस घटना में घायल हुए 12 लोग अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि एक शादी समारोह के बाद खाने का प्रोग्राम था जिसे आदिवासी परंपरा के अनुसार नौतरा भी कहते हैं. इसी दौरान दो बच्चों में झगड़ा हो गया. झगड़े में कुछ लोग बीच-बचाव करने गए तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. कुछ ही देर में पता चला कि इस घटना में कई लोग घायल हो चुके हैं. ज्यादा घायल हुए लोगों को महात्मा गांधी अस्पताल में भेजने का क्रम शुरू हुआ. रात करीब 1:30 बजे तक 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि सामान्य रूप से जिनके चोट लगी थी उन्हें अस्पताल नहीं भेजा गया.

पढ़ें : धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

झगड़ा 2 गांव की इमेज बन गया : जिस गांव में कार्यक्रम था उसका नाम बड़वी है. जबकि जिन्होंने झगड़ा शुरू किया वह सुरपुर गांव के थे. झगड़ा शुरू होने के कुछ ही देर में दोनों गांव की इमेज के रूप में आ गया एक गांव के लोग दूसरे गांवों के ज्यादातर लोगों को पीटना चाहते थे. इस घटना में ईश्वर, कल्पना, धनपाल, रमेश, मिथिला, सुखराम, कालिया, रमेश और राकेश अन्य को भर्ती कराया गया. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि हमने महात्मा गांधी अस्पताल दोनों पक्षों से बात की है. अगर कोई भी पक्ष इस मामले में रिपोर्ट देगा तो कार्रवाई की जाएगी.

बांसवाड़ा के इस गांव के नौतरे में झगड़ा, 12 लोग घायल

बांसवाड़ा. जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित बड़वी गांव में रविवार देर रात सामाजिक कार्यक्रम में झगड़ा हो गया. बच्चों से शुरू हुआ झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया और इसमें कई लोग घायल हो गए. इनमें से घायल 12 लोगों को महात्मा गांधी अस्पताल में रात करीब 1:30 बजे भर्ती कराया है.

महात्मा गांधी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे एक के बाद एक घायलों को अस्पताल लाया गया. देखते ही देखते इस घटना में घायल हुए 12 लोग अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि एक शादी समारोह के बाद खाने का प्रोग्राम था जिसे आदिवासी परंपरा के अनुसार नौतरा भी कहते हैं. इसी दौरान दो बच्चों में झगड़ा हो गया. झगड़े में कुछ लोग बीच-बचाव करने गए तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. कुछ ही देर में पता चला कि इस घटना में कई लोग घायल हो चुके हैं. ज्यादा घायल हुए लोगों को महात्मा गांधी अस्पताल में भेजने का क्रम शुरू हुआ. रात करीब 1:30 बजे तक 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि सामान्य रूप से जिनके चोट लगी थी उन्हें अस्पताल नहीं भेजा गया.

पढ़ें : धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

झगड़ा 2 गांव की इमेज बन गया : जिस गांव में कार्यक्रम था उसका नाम बड़वी है. जबकि जिन्होंने झगड़ा शुरू किया वह सुरपुर गांव के थे. झगड़ा शुरू होने के कुछ ही देर में दोनों गांव की इमेज के रूप में आ गया एक गांव के लोग दूसरे गांवों के ज्यादातर लोगों को पीटना चाहते थे. इस घटना में ईश्वर, कल्पना, धनपाल, रमेश, मिथिला, सुखराम, कालिया, रमेश और राकेश अन्य को भर्ती कराया गया. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि हमने महात्मा गांधी अस्पताल दोनों पक्षों से बात की है. अगर कोई भी पक्ष इस मामले में रिपोर्ट देगा तो कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 15, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.