ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर जनसुनवाई, ग्रामीणों ने रखा अपना मत

कुशलगढ़ क्षेत्र की पंचायतों के पुनर्गठन में ग्राम पंचायत क्षेत्र में बदलाव को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई. जिसमें हजारो की संख्या में ग्रामीणों पहुंचे और पुनर्गठन को लेकर अपनी आपत्तियां जताई.

बांसवाड़ा न्यूज, bhaswara news
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 6:33 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायतों के पुनर्गठन में ग्राम पंचायत क्षेत्र में बदलाव के बाद ग्रामीणों की आपत्तियों की सुनवाई के लिए बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत से जुड़ी आपत्तियों को लेकर उपखंड कार्यालय में शनिवार को जनसुनवाई हुई.

पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर जनसुनवाई

इसी कड़ी में कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय में एडीएम राजेश वर्मा मौजूद रहे. एडीएम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन की मनमर्जी से परेशान होकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. कुशलगढ़ पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी समस्याएं आधिकारियों के सामने रखी. वहीं प्रशासन के पास कुल मिलाकर 61 से अधिक आपत्तियां दर्ज करवाई गई.

पढ़े: राजसमंद: देसूरी नाल की सड़क को दोबार निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी दीनानाथ बब्बल, तहसीलदार आर.के.मीणा, विधायक रमिला खड़िया, प्रधान चंपा देवी, पूर्व विधायक भीमा भाई डामोर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया, पीसीसी सदस्य हसंमुख सेठ, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हवसिंह कटारा, रजनीकांत खाब्या, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष काहनिंग रावत सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

जनसुनवाई में सारण पंचायत के रणजीतगढ़ गांव की महिलाएं भी पहुंची और रणजीतगढ़ को सारण में ही यथावत रखने की मांग की. वहीं बड़ी सरवा के मालवन गांव को नवगठित ग्राम पंचायत सरोना में शामिल करने पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया. मुंदड़ी पंचायत से नवगठित खेरदा ग्राम पंचायत के बजाय माल को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की.

पढ़े: राजसमंद में बारिश के बाद शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे

पोटलिया पंचायत के ग्रामीणों ने मोर गांव को चूड़ादा में शामिल नहीं करते हुए मोर को नवगठित निश्नावट पंचायत में रखने की मांग की. वहीं झीकली पंचायत के परनाला गांव को नवगठित ग्राम पंचायत टीम अदा छोटा में शामिल करने की ग्रामीणों ने मांग रखी. साथ ही खेड़ा धरती के जनप्रतिनिधियों ने छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग की. इसके अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी आपत्तियां दर्ज कराई.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायतों के पुनर्गठन में ग्राम पंचायत क्षेत्र में बदलाव के बाद ग्रामीणों की आपत्तियों की सुनवाई के लिए बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत से जुड़ी आपत्तियों को लेकर उपखंड कार्यालय में शनिवार को जनसुनवाई हुई.

पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर जनसुनवाई

इसी कड़ी में कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय में एडीएम राजेश वर्मा मौजूद रहे. एडीएम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन की मनमर्जी से परेशान होकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. कुशलगढ़ पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी समस्याएं आधिकारियों के सामने रखी. वहीं प्रशासन के पास कुल मिलाकर 61 से अधिक आपत्तियां दर्ज करवाई गई.

पढ़े: राजसमंद: देसूरी नाल की सड़क को दोबार निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी दीनानाथ बब्बल, तहसीलदार आर.के.मीणा, विधायक रमिला खड़िया, प्रधान चंपा देवी, पूर्व विधायक भीमा भाई डामोर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया, पीसीसी सदस्य हसंमुख सेठ, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हवसिंह कटारा, रजनीकांत खाब्या, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष काहनिंग रावत सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

जनसुनवाई में सारण पंचायत के रणजीतगढ़ गांव की महिलाएं भी पहुंची और रणजीतगढ़ को सारण में ही यथावत रखने की मांग की. वहीं बड़ी सरवा के मालवन गांव को नवगठित ग्राम पंचायत सरोना में शामिल करने पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया. मुंदड़ी पंचायत से नवगठित खेरदा ग्राम पंचायत के बजाय माल को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की.

पढ़े: राजसमंद में बारिश के बाद शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे

पोटलिया पंचायत के ग्रामीणों ने मोर गांव को चूड़ादा में शामिल नहीं करते हुए मोर को नवगठित निश्नावट पंचायत में रखने की मांग की. वहीं झीकली पंचायत के परनाला गांव को नवगठित ग्राम पंचायत टीम अदा छोटा में शामिल करने की ग्रामीणों ने मांग रखी. साथ ही खेड़ा धरती के जनप्रतिनिधियों ने छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग की. इसके अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी आपत्तियां दर्ज कराई.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायतों के पुनर्गठन में ग्राम पंचायत क्षेत्र में बदलाव के बाद ग्रामीणों की आपत्तियों की सुनवाई के लिए आयोजित बैठक कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय में एडीएम राजेश वर्मा मौजूद रहे. एडीएम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन की मनमर्जी से परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.पंचायत से जुड़ी आपत्तियों को लेकर उपखंड कार्यालय में आज जनसुनवाई हुई.Body:कुशलगढ़ पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी बारी बारी से अधिकारीयों के सामने अपनी बात रखने के लिए पहुंचे. प्रशासन के पास 61 से अधिक आपत्तियां आई.ग्रामीणों से पांच से दस मिनट तक चर्चा की गई.इसके बाद उन्हें रवाना कर दिया.जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी दीनानाथ बब्बल,तहसीलदार आर.के.मीणा,विधायक रमिला खड़िया,प्रधान चंपा देवी, पूर्व विधायक भीमा भाई डामोर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया,पीसीसी सदस्य हसंमुख सेठ, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हवसिंह कटारा, रजनीकांत खाब्या,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष काहनिंग रावत सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.Conclusion:जनसुनवाई में सारण पंचायत के रणजीतगढ़ गांव की महिलाएं भी पहुंची एवं रणजीतगढ़ को सारण में ही यथावत रखने की मांग की. बड़ी सरवा के मालवन गांव को नवगठित ग्राम पंचायत सरोना में शामिल करने पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया.मुंदड़ी पंचायत से नवगठित खेरदा ग्राम पंचायत के बजाय माल को ग्राम पंचायत बनाने की भी मांग रखी. पोटलिया पंचायत के ग्रामीणों ने मोर गांव को चूड़ादा में शामिल नहीं करते हुए मोर को नवगठित निश्नावट पंचायत में रखने की मांग की.झीकली पंचायत के परनाला गांव को नवगठित ग्राम पंचायत टीम अदा छोटा में शामिल करने की ग्रामीणों ने मांग रखी.वहीं खेड़ा धरती के जनप्रतिनिधियों ने छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग की. इसके अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने आपत्तियां दर्ज कराई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.