बांसवाड़ा. बापू की पुण्यतिथि और शहीद दिवस पर जिले भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया. प्रशासन से लेकर स्कूलों में भी मौन रखकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी ने 2 मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दी. परिसर में ही अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखा. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय में बापू को श्रद्धांजलि दी गई.
पढ़ेंः बांसवाड़ाः शक के आधार पर युवक को पेड़ से बांधा, शांति भंग में 2 गिरफ्तार
जिला कांग्रेस अध्यक्ष चांदमल जैन के साथ शहर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाए. इस मौके पर जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बापू के आदर्शों पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का आह्वान किया.
शहर और जिले भर के स्कूलों में भी शहीद दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैन ने बताया, कि शहर के तमाम प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.