ETV Bharat / state

ACB Action in Banswara: जांच सत्यापन कराने के लिए कांस्टेबल ने लिया घूस, गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

बांसवाड़ा एसीबी की टीम ने मंगलवार सुबह कार्रवाई (ACB Action in Banswara) करते हुए राज तालाब चौकी के एक कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक परिवाद की जांच के मामले में मदद करने के लिए परिवादी से ₹8000 लिए थे.

banswada constable takes bribe
कांस्टेबल जगतपाल सिंह गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 1:38 PM IST

बांसवाड़ा। एसीबी की टीम ने राज तालाब चौका के कांस्टेबल को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है (ACB Action in Banswara). एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया कि बीते दिन राज तालाब निवासी तौहीद खान उर्फ राजा ने एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच राज तालाब चौकी का कांस्टेबल जगतपाल सिंह के पास है. इस मामले में मदद करने के बदले वह परिवादी से दस हजार की मांग कर रहा था. बाद में जांच सत्यापन कराने के लिए 8000 रुपए तय हुआ.

कोतवाली के निकट बुला कर ली राशि: पीड़ित और आरोपी के बीच मंगलवार सुबह बात हुई. इसके बाद आरोपी कांस्टेबल जगपाल ने पीड़ित तोहित खान को कोतवाली के पास एक गली में बुलाया. यहां पर उसने उससे ₹8000 लेकर अपने पेंट की दाहिनी जेब में रख ली. हालांकि मामले का पता चलते ही एसीबी ने रकम जब्त कर लिया है. सोडा ने बताया कि इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, जांच पड़ताल जारी है. (constable held for taking bribe)

बांसवाड़ा में कांस्टेबल को घूस लेते पकड़ा

पढ़ें- ACB Action in Jaipur : 5 हजार की घूस लेते महिला ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

बजट में थाने के रूप में क्रमोन्नत की हुई थी घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हाल ही में प्रदेश का बजट पेश किया गया है, जिसमें बांसवाड़ा जिले से इस चौकी को थाने के रूप में क्रमोन्नत किया गया है. ऐसे में क्रमोन्नत होने से ठीक पहले एसीबी की कार्रवाई ने यहां की पोल खोल दी.

बांसवाड़ा। एसीबी की टीम ने राज तालाब चौका के कांस्टेबल को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है (ACB Action in Banswara). एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया कि बीते दिन राज तालाब निवासी तौहीद खान उर्फ राजा ने एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच राज तालाब चौकी का कांस्टेबल जगतपाल सिंह के पास है. इस मामले में मदद करने के बदले वह परिवादी से दस हजार की मांग कर रहा था. बाद में जांच सत्यापन कराने के लिए 8000 रुपए तय हुआ.

कोतवाली के निकट बुला कर ली राशि: पीड़ित और आरोपी के बीच मंगलवार सुबह बात हुई. इसके बाद आरोपी कांस्टेबल जगपाल ने पीड़ित तोहित खान को कोतवाली के पास एक गली में बुलाया. यहां पर उसने उससे ₹8000 लेकर अपने पेंट की दाहिनी जेब में रख ली. हालांकि मामले का पता चलते ही एसीबी ने रकम जब्त कर लिया है. सोडा ने बताया कि इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, जांच पड़ताल जारी है. (constable held for taking bribe)

बांसवाड़ा में कांस्टेबल को घूस लेते पकड़ा

पढ़ें- ACB Action in Jaipur : 5 हजार की घूस लेते महिला ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

बजट में थाने के रूप में क्रमोन्नत की हुई थी घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हाल ही में प्रदेश का बजट पेश किया गया है, जिसमें बांसवाड़ा जिले से इस चौकी को थाने के रूप में क्रमोन्नत किया गया है. ऐसे में क्रमोन्नत होने से ठीक पहले एसीबी की कार्रवाई ने यहां की पोल खोल दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.