ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः कुंओ से पानी की मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे - बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में मोटर चोरी

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में कुंओं पर लगी पानी की मोटर चोरी करने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने पांच पानी की मोटर भी बरामद की है.

Banswara news, बांसवाड़ा मोटर चोरी मामला, बांसवाड़ा मोटर चोरी वाला गिरोह, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में मोटर चोरी
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:25 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में कुंओं पर लगी पानी की मोटर चोरी करने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने पांच पानी की मोटरों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से उनके अन्य साथियों और अब तक की गई वारदातों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है.

पानी की मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के आमलीपाड़ा, बाकानेर, बड़वास, हिण्डोलिया चारण, झीकली पेनाल और कस्बे के आसपास के गांवों में पिछले डेढ़ से दो माह में काफी कुंओं से पानी की मोटरें चोरी हुई थी. उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी संदीपसिंह शक्तावत की ओर से कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

पढ़ेंः 49 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न, कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे मंत्री धारीवाल

गठित टीम को मोटर चोरी की वारदातों की रोकथाम और चोरों का पता लगाने के निर्देश दिये गए. टीम ने मोटर चोरी करने वाली गैंग के बारे में तलाश शुरू की. इस दौरान गैंग के दो आरोपी लोकेश और नरेश निवासी बाकानेर को गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि आरोपियों की ओर से अब तक कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की पांच वारदातें करना स्वीकार किया गया है. आरोपी लोकेश और नरेश की निशानदेही से मांगीलाल पुत्र दीता भाभोर निवासी बाकानेर के खेत में स्थित ट्यूबवेल से गत 13 सितंबर 2019 को सबमर्सीबल पम्प सेट बरामद किया गया. अभियुक्तगण से साथी मुल्जिमान और अन्य वारदात बरामदगी के लिए पुछताछ जारी हैं.

इस गठित टीम को मिली कामयाबी
वृत्ताधिकारी संदीप सिंह के शक्तावत द्वारा गठित टीम में थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया, एएसआई उदयसिंह, हेड़ कानि. रणजीत सिंह, महावीर, भंवरलाल, विकास टीम में शामिल रहे.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में कुंओं पर लगी पानी की मोटर चोरी करने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने पांच पानी की मोटरों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से उनके अन्य साथियों और अब तक की गई वारदातों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है.

पानी की मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के आमलीपाड़ा, बाकानेर, बड़वास, हिण्डोलिया चारण, झीकली पेनाल और कस्बे के आसपास के गांवों में पिछले डेढ़ से दो माह में काफी कुंओं से पानी की मोटरें चोरी हुई थी. उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी संदीपसिंह शक्तावत की ओर से कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

पढ़ेंः 49 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न, कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे मंत्री धारीवाल

गठित टीम को मोटर चोरी की वारदातों की रोकथाम और चोरों का पता लगाने के निर्देश दिये गए. टीम ने मोटर चोरी करने वाली गैंग के बारे में तलाश शुरू की. इस दौरान गैंग के दो आरोपी लोकेश और नरेश निवासी बाकानेर को गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि आरोपियों की ओर से अब तक कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की पांच वारदातें करना स्वीकार किया गया है. आरोपी लोकेश और नरेश की निशानदेही से मांगीलाल पुत्र दीता भाभोर निवासी बाकानेर के खेत में स्थित ट्यूबवेल से गत 13 सितंबर 2019 को सबमर्सीबल पम्प सेट बरामद किया गया. अभियुक्तगण से साथी मुल्जिमान और अन्य वारदात बरामदगी के लिए पुछताछ जारी हैं.

इस गठित टीम को मिली कामयाबी
वृत्ताधिकारी संदीप सिंह के शक्तावत द्वारा गठित टीम में थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया, एएसआई उदयसिंह, हेड़ कानि. रणजीत सिंह, महावीर, भंवरलाल, विकास टीम में शामिल रहे.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में कुंओं पर लगी पानी की मोटर चोरी करने मैं लिप्त एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं,जिनसे पुलिस ने पांच पानी की मोटरों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.Body:जानकारी अनुसार कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के आमलीपाड़ा, बाकानेर,बड़वास, हिण्ड़ोलिया चारण,झीकली पेनाल एवं कस्बे के आसपास के गांवों में पिछले डेढ़ - दो माह में काफी कुंओं से पानी की मोटरें चोरी हुई थी. उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी संदीपसिंह शक्तावत द्वारा कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर मोटर चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं चोरों का पता लगाने के निर्देश दिये गये. गठीत टीम द्वारा मोटर चोरी करने वाली गैंग के बारे में तलाश पतारसी की जाकर गैंग के दो आरोपी लोकेश पुत्र मड़सिया ड़ामोर उम्र 19 वर्ष निवासी बिहारीपुरा व नरेश पुत्र धुलजी गरासिया उम्र 20 वर्ष निवासी बाकानेर को गिरफ्तार किया. Conclusion:आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई. आरोपियों द्वारा अब तक कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की पांच वारदातें करना स्वीकार किया हैं.आरोपी लोकेश व नरेश की निशादेही से मांगीलाल पुत्र दीता भाभोर निवासी बाकानेर के खेत में स्थित ट्यूबवेल से गत 13 सितंबर 2019 को सबमर्सीबल पम्प सेट बरामद किया गया. अभियुक्तगण से साथी मुल्जिमान एवं अन्य वारदात बरामदगी के लिए पुछताछ जारी हैं.

इस गठित टीम को मिली कामयाबी
वृत्ताधिकारी संदीप सिंह के शक्तावत द्वारा गठित टीम में थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया, एएसआई उदयसिंह, हेड़ कानि. रणजीत सिंह, महावीर, भंवरलाल, विकास शामिल थे टीम में।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.