बांसवाड़ा. शहर के दाहोद रोड स्थित बाहुबली कॉलोनी के सामने घनी आबादी में रात्रि में करीब 3:45 बजे पैंथर दिखाई दिया है. यहां पर एक रेस्टोरेंट है जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और इन्हीं कैमरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे यहां पैंथर घुसा और वह क्या कर रहा था. इसी नाश्ता सेंटर के पास में एक तालाब है और उसके पीछे जंगल की तरफ से निकलकर पैंथर यहां पहुंचा है.
शहर के घनी आबादी क्षेत्र में पैंथर का इस तरह घूमना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. इस पैंथर का मूवमेंट बाहुबली कॉलोनी से लेकर खंडू कॉलोनी के बीच तक दिखाई दिया है. हालांकि इस समय पैंथर जा चुका है और आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को भी दे दी है. दाहोद रोड पर कृष्णा नाश्ता सेंटर है जो कि एक पिक्चर हॉल के सामने है. यहां के मालिक व अन्य स्टाफ सामान्य दिनों की तरह शनिवार रात्रि में अपने सेंटर को बंद कर घर चले गए. सुबह जब आए तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त था और काउंटर गिरा हुआ था. कोई चोरी नहीं हुई थी तो उनका माथा ठनका और सीसीटीवी फुटेज चेक किया. पता चला कि रात्रि में 3:45 बजे यहां पैंथर आया जिसने सारा सामान बिखेर दिया.
पढ़ें. Sariska Tiger Reserve: बाघ ST21 के क्षेत्र में पैंथर ने किया हिरण का शिकार, देखिए Video
सेंटर संचालक बोले वन विभाग को सूचना दी: सेंटर संचालक ने बताया कि हमें जैसे ही सीसीटीवी में पूरी घटना पता चली तो वन विभाग के अधिकारियों को इससे संबंधित सूचना दे दी. क्योंकि जब पैंथर रात्रि में आ सकता है तो वह दिन में भी आ सकता है. यह पूरा क्षेत्र घनी आबादी वाला है और हर समय वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है.