ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में Corona Positive का आंकड़ा 66, चिकित्सा विभाग एक बार फिर से बदली रणनीति - 6 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ कस्बे में एक बार फिर कोरोना से कोरोना संक्रमण अपने पांव पसारता नजर आ रहा है. दो नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मरीजों का आंकड़ा अब 66 पर पहुंच गया है.

बांसवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव, Corona positive in Banswara
बांसवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 1, 2020, 10:24 AM IST

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ कस्बे में एक बार फिर कोरोना अपना जोर लगाता दिख रहा है. दो और संदिग्ध मरीजों में कोरोना की पुष्टि के साथ अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 66 पहुंच गया है. इन दो नए रोगियों में छह माह की एक मासूम बच्ची भी शामिल है, जबकि उसकी मां की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. उदयपुर संभाग की ये सबसे कम उम्र की रोगी मानी जा रही है.

बांसवाड़ा में नेगेटिव रोगी फिर से मिल रहे Corona पॉजिटिव

चौंकाने वाली बात यह है कि कस्बे में एक बार फिर से कोरोना सिर उठा रहा है और नेगेटिव रोगियों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आ रही है. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग एक बार फिर से अपनी रणनीति बदलने जा रहा है और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग बढ़ाने जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: कलेक्ट्रेट में ई-पास के लिए आए 18 हजार आवेदन, साढ़े पंद्रह हजार रद्द

जो 2 नए रोगी आए हैं उनमें 47 साल की की एक महिला भी शामिल है. इस महिला का पति 7 अप्रैल को पॉजिटिव आया था. इसके साथ ही महिला के परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 12 हजार की आबादी वाले इस कस्बे में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 66 हो चुकी है.

अब तक 10 बच्चे कोरोना की चपेट में

अब तक कोरोना की चपेट में आने वाले रोगियों पर नजर डालें, तो जिले में 10 बच्चों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. इससे पहले 2 साल की एक मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. 90 साल के एक बुजुर्ग की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुशलगढ़ में पांच किशोर भी पॉजिटिव निकले यानी कोरोना ने हर आयु वर्ग में अपने पैर पसार लिए हैं.

पढ़ें- जयपुरः कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरी कॉलोनी को किया जा रहा सेनेटाइज...

साथ ही जिले के लिए अच्छी बात यह है कि तीन संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही उन्हें उदयपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है और बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा गया है. जहां फिलहाल उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें कि अब तक जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से 1803 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1618 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वहीं, 81 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है. सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबीयार ने बताया कि जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों में नए लोग चपेट में आ रहे हैं. जिसे देखते हुए हमने अपनी रणनीति बदलते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं लोगों के सैंपल की स्पीड बढ़ा दी है. कई लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी संदिग्ध पाए जाने पर उनके सैंपल फिर से लिए जा रहे हैं.

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ कस्बे में एक बार फिर कोरोना अपना जोर लगाता दिख रहा है. दो और संदिग्ध मरीजों में कोरोना की पुष्टि के साथ अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 66 पहुंच गया है. इन दो नए रोगियों में छह माह की एक मासूम बच्ची भी शामिल है, जबकि उसकी मां की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. उदयपुर संभाग की ये सबसे कम उम्र की रोगी मानी जा रही है.

बांसवाड़ा में नेगेटिव रोगी फिर से मिल रहे Corona पॉजिटिव

चौंकाने वाली बात यह है कि कस्बे में एक बार फिर से कोरोना सिर उठा रहा है और नेगेटिव रोगियों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आ रही है. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग एक बार फिर से अपनी रणनीति बदलने जा रहा है और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग बढ़ाने जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: कलेक्ट्रेट में ई-पास के लिए आए 18 हजार आवेदन, साढ़े पंद्रह हजार रद्द

जो 2 नए रोगी आए हैं उनमें 47 साल की की एक महिला भी शामिल है. इस महिला का पति 7 अप्रैल को पॉजिटिव आया था. इसके साथ ही महिला के परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 12 हजार की आबादी वाले इस कस्बे में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 66 हो चुकी है.

अब तक 10 बच्चे कोरोना की चपेट में

अब तक कोरोना की चपेट में आने वाले रोगियों पर नजर डालें, तो जिले में 10 बच्चों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. इससे पहले 2 साल की एक मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. 90 साल के एक बुजुर्ग की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुशलगढ़ में पांच किशोर भी पॉजिटिव निकले यानी कोरोना ने हर आयु वर्ग में अपने पैर पसार लिए हैं.

पढ़ें- जयपुरः कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरी कॉलोनी को किया जा रहा सेनेटाइज...

साथ ही जिले के लिए अच्छी बात यह है कि तीन संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही उन्हें उदयपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है और बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा गया है. जहां फिलहाल उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें कि अब तक जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से 1803 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1618 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वहीं, 81 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है. सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबीयार ने बताया कि जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों में नए लोग चपेट में आ रहे हैं. जिसे देखते हुए हमने अपनी रणनीति बदलते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं लोगों के सैंपल की स्पीड बढ़ा दी है. कई लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी संदिग्ध पाए जाने पर उनके सैंपल फिर से लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.